20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरीद केंद्र पर पहुंचा बारदाना, किसानों को मिली राहत

स्थानीय कृषि उपज मंडी में भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित समर्थन मूल्य गेहूं खरीद केंद्र पर बारदाना खत्म हो जाने से गेहूं लेकर आए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

May 04, 2025

खरीद केंद्र पर पहुंचा बारदाना, किसानों को मिली राहत

कापरेन गेंहू खरीद केंद्र पर बारदाना आने के बाद गेंहू की तुलाई करवाते किसान।

कापरेन. स्थानीय कृषि उपज मंडी में भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित समर्थन मूल्य गेहूं खरीद केंद्र पर बारदाना खत्म हो जाने से गेहूं लेकर आए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

किसानों की समस्या को देखते हुए 2 मई शुक्रवार को राजस्थान पत्रिका में बारदाने का इंतजार खबर प्रकाशित हुई।खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारी हरकत में आये और दूसरे दिन ही खरीद केंद्र पर 25 हजार कट्टे बारदाना पहुंचा।बारदाना मिलने के साथ ही शनिवार को बारदाना पहुंचने से तुलाई कार्य शुरू हो गया और आठ दिनों से तुलाई का इंतजार कर रहे किसानों को राहत मिली।एफसीआई के खरीद केंद्र प्रभारी राज कमल मीणा, शुभम गुप्ता ने बताया कि खरीद केंद्र पर 25 हजार कट्टे पहुंच गए हैं, जिनमे पांच हजार जुट और बीस हजार प्लास्टिक बारदाना है।

जुट बारदाना शुक्रवार देर रात्रि को पहुंच जाने से शनिवार को सुबह से तुलाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।वहीं बीस हजार कट्टे शनिवार को दिन में पहुंच गया है। एफसीआई प्रभारी ने बताया कि बारदाना कम होने और उच्च अधिकारियों को लगातार अवगत कराया जा रहा है लेकिन बारदाना नही मिलने से समस्या बढ़ रही थी।खरीद केंद्र पर बारदाना पहुंचने से तुलाई कार्य ने गति पकड़ी है और अब लगातार जारी रहेगी।

अब तक एक लाख 85 हजार कट्टो की हुई तुलाई
एफसीआई खरीद केंद्र प्रभारी शुभम गुप्ता ने बताया कि खरीद केंद्र पर किसान गेंहू लेकर पहुच रहे हैं। केंद्र पर प्रतिदिन पांच से आठ हजार कट्टो की तुलाई की जा रही है और माल का उठाव भी साथ ही चल रहा है। खरीद केंद्र पर अब तक एक लाख 85 हजार कट्टो की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से एक लाख अस्सी हजार कट्टों का उठाव हो गया है।