23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधूरे में छोड़ा लिफ्ट सिंचाई येाजना का काम, सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पानी

क्षेत्र के ग्राम सथूर चंद्रभागा लघु सिंचाई परियोजना से निकलने वाली नहर लिफ्ट सिंचाई योजना का कार्य संवेदक ने अधूरा छोड़ दिया है। इस कारण किसानों को इस बार भी सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल

less than 1 minute read
Google source verification
अधूरे में छोड़ा लिफ्ट सिंचाई येाजना का काम, सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पानी

अधूरे में छोड़ा लिफ्ट सिंचाई येाजना का काम, सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पानी

-किसानों को नहीं मिला सिंचाई के लिए पानी
हिण्डोली. क्षेत्र के ग्राम सथूर चंद्रभागा लघु सिंचाई परियोजना से निकलने वाली नहर लिफ्ट सिंचाई योजना का कार्य संवेदक ने अधूरा छोड़ दिया है। इस कारण किसानों को इस बार भी सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। जानकारी के अनुसार गत 2 वर्ष पूर्व करीब 6 करोड़ की लागत से सथूर के निकट सथूर माता लघु सिंचाई परियोजना बांध तैयार बनाया गया था। बांध से जल संसाधन विभाग ने सतपुर, बड़ोदिया व बोरखंडी में करीब 200 हैक्टेयर भूमि में सिंचाई के लिए लिफ्ट सिंचाई परियोजना के तहत पाइप बिछाने का कार्य शुरू किया था। करीब 6 सौ मीटर पाइपलाइन बिछाने के बाद संवेदक ने बीच में काम छोड़ दिया। जिससे करीब 10 किलोमीटर लंबी लाइन का काम बंद पड़ा हुआ है।

बनाए जाएंगे होद
जल संसाधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हर सवा किलोमीटर की दूरी पर एक बड़ा होद बनाया जाएगा। पाइप से बांध का पानी होद में पहुंचेगा। यहां पर बड़े-बड़े पंप लगाकर खेतों में पानी पहुंचाया जाएगा। जिस किसान को भूमि सिंचित करनी हो उसे फव्वारे सिस्टम लगाना होगा।

-सथूर बांध लिफ्ट सिंचाई द्वारा डाली जा रही पाइपलाइन के कार्य को संवेदक ने अधूरा छोड़ दिया है। यह कार्य 19 जून 2019 तक पूरा होना था।
दीपक चतुर्वेदी, सहायक अभियंता, जल संसाधन विभाग हिण्डोली

-कंपनी के संवेदक को नोटिस दिए जा चुके हैं। उसे तत्काल प्रभाव से कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जल्द कार्य शुरू होगा।
आर के पाटनी, अधिशासी अभियंता, जल संसाधन विभाग बूंदी