23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों के बच्चे देंगे कानूनी जानकारी, जानिए क्या हुआ है

जिले के पांच विद्यालयों में विधिक साक्षरता क्लब का शुभारंभ किया गया।

2 min read
Google source verification
Schools will give legal information know what has happened

Schools will give legal information know what has happened


बूंदी. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिले में विधिक साक्षरता की अलख जगाने के लिए बुधवार को जिले के पांच विद्यालयों में विधिक साक्षरता क्लब का शुभारंभ किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रभुलाल आमेटा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी व राजकीय महारानी उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में विधिक साक्षरता क्लब का फीता काटकर उद्घाटन किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव सुनील कुमार बिश्नोई ने हिण्डोली के राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय में, तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष व न्यायिक मजिस्ट्रेट तालेड़ा विनीता यादव ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तालेड़ा, केशवरायपाटन तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार वाजा ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता क्लब का शुभारंभ किया।

पूर्ण कालिका सचिव बिश्नोई ने बताया कि कक्षा 9 व 11 के 10-10 छात्र-छात्राओं को क्लब का सदस्य व एक वरिष्ठ अध्यापक को नोडल अध्यापक बनाया है। इनके द्वारा विधिक सेवा गतिविधियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बूंदी कौशल सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट हिण्डोली गौरव शर्मा सहित कई छात्र व छात्राएं मौजूद थे।


बंदियों का रिकार्ड डिजिटलाईजेशन हुआ
नालसा नईदिल्ली के निर्देशानुसार जेल में निरूद्ध बंदियों के समस्त रिकार्ड को कानूनी सेवा क्लिनिक जिला जेल बूंदी में डिजिटलाइजेशन किया गया। उक्त रिकार्ड के डिजिटलाइजेशन होने से जेल में निरूद्ध बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता, सजा वाले बंदियों के लिए जेल अपील व उनके द्वारा जेल में व्यतीत की गई अवधि के आधार पर रिहा होने के प्रावधानों का लाभ सरल होगा।

वहीं जेल मेनुअल के तहत बंदियों को समय-समय पर प्रदत्त होने वाले लाभ, पैरोल, सजा में दी जाने वाली रियायत में उक्त सुविधा से लाभ मिलेगा। इस दौरान पूर्णकालिक सचिव सुनील कुमार बिश्नोई, उपअधीक्षक समदर सिंह व जेल उपाधीक्षक कैलाश प्रसाद शर्मा, अधिवक्ता राजकुमार दाधीच सहित अन्य लोग मौजूद थे।