बूंदी. अटल सेवा केंद्र पर कार्यरत सुरक्षा गार्डों ने मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि अटल सेवा केंद्रों पर कार्यरत सुरक्षा गाडऱ्ों को अभी तक वेतन नहीं मिला है। जबकि अन्य जिलों में वेतन भुगतान के आदेश जारी हो गए है। बूंदी जिले में भी उक्त आदेश की पालना कराई जाए। इस दौरान देवकीनंदन मीणा सहित अन्य लोग मौजूद थे।