21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी चलाकर बाहर आई और चंद सैकण्ड में भरभरा कर गिरी मकान की पट्टियां

सदर बाजार स्थित कहार मोहल्ले में एक मकान की पट्टियां भरभरा कर गिर गई। रमेश कहार ने बताया कि देर शाम साढ़े आठ बजे मकान के ऊपर के कमरे की कुछ पट्टियां आधी लटक व कुछ गिर गई। रूपशंकर की पत्नी जानकी देवी कुछ सेकंड पहले ही टीवी चलाकर कमरे से बाहर आई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
टीवी चलाकर बाहर आई और चंद सैकण्ड में भरभरा कर गिरी मकान की पट्टियां

मकान की गिरी पट्टियां

बूंदी. सदर बाजार स्थित कहार मोहल्ले में एक मकान की पट्टियां भरभरा कर गिर गई। रमेश कहार ने बताया कि देर शाम साढ़े आठ बजे मकान के ऊपर के कमरे की कुछ पट्टियां आधी लटक व कुछ गिर गई। रूपशंकर की पत्नी जानकी देवी कुछ सेकंड पहले ही टीवी चलाकर कमरे से बाहर आई थी। बाहर आते ही धमाके के साथ पट्टियां टूट कर गिर गई। महिला के बाहर आने से बड़ी दुर्घटना टल गई। मकान के नीचे के कमरे में कडी पाट है ,जिससे दूसरे कमरे में भी नुकसान हुआ है। दुर्घटना होने के बाद मोहल्ले वासियों व अन्य लोगो ने सभी को बाहर निकाला ।

डेढ़ वर्ष से फरार भेड़ चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
केशवरायपाटन.
केशवरायपाटन थाना पुलिस ने भेड़ चोरी के मामले में डेढ़ वर्ष से फरार दो आरोपियों राकेश बंजारा व प्रभु बंजारा को गिरफ्तार किया है। मामले में चार आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है । जानकारी अनुसार 10 जून 2024 को फरियादी भंवरलाल पुत्र सांवता गुर्जर निवासी डाकला का खेङा थाना बसोली ने रिपोर्ट दी बताया था कि 10 जून 2024 को सुबह करीब 4 बजे सभी अपनी भेडों को लेकर ग्राम सुवासा के पास सेंदडी रोड के पास सो रहे थे, सुबह करीब 4-4.30 बजे मेरी नींद खुली तो देखा कि 4-5 व्यक्ति भेडो को वैन मे डाल रहे थे। आवाज लगाने पर भागने लगे। उनका अपनी मोटर साइकिलों से पीछा किया, लेकिन हाथ नहीं आए। आरोपी 17 भेड़ों को चोरी करके ले गए। मामले में दो शातिर आरोपी राकेश बंजारा पुत्र मदन व प्रभू बंजारा पुत्र बिहारी बंजारा निवासीगण कोहनी ( कछालिया) थाना डाबी गिरफ्तार किया गया है।