
नैनवां. खानपुरा गांव में बबूल की डाल पर साफी के फंदे पर लटके मिलने की घटना का मौका देखते पुलिस अधिकारी।
नैनवां. थाना क्षेत्र के खानपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय ईश्वर माली सोमवार सुबह गांव के पास ही नीचे गिरे बबूल के पेड़ की डाली पर साफी से लटका मिला। पुलिस ने मौत के कारण संदिग्ध मानते हुए शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया।
ईश्वर माली रात को अपने घर पर सोया था, सुबह उसका शव गांव के पास ही तलाई वाले खेत में नीचे गिरे हुए बबूल के पेड़ पर साफी के फंदे में लटका मिला तो गांव में सनसनी फैल गया।
मौके पर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी। थाने से पहले कार्यवाहक थाना प्रभारी देवलाल व हेडकांस्टेबल प्रहलाद राम मौके पर पहुंचे। साफी के फंदे पर लटके ईश्वर के आधे पैर जमीन पर टिके होने व बबूल की डाली की ऊंचाई भी लगभग 6 फीट ही होने से मामला संदिग्ध लगा तो पुलिस के उच्चाधिकारियों को मौके के हालात बताए तो उसके बाद पुलिस उपाधीक्षक राजूलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों व परिजनों की मौजूदगी में मौका स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनवां चिकित्सालय भिजवाया। मामले को संदिग्ध मानते हुए शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया।
थाना प्रभारी का कहना
नैनवां के कार्यवाहक थाना प्रभारी देवलाल ने बताया कि मृतक के पुत्र नरेश ने रिपोर्ट दी है कि उसके पिता ईश्वर रात को दस बजे घर पर ही सो रहे थे। सुबह गांव के पास ही तलाई के वाले खेत की मेड पर नीचे गिरे हुए बबूल के पेड़ की डाल के साफी का फंदा लगाकर लटके हुए थे। प्रथम ²ष्टया मामला संदिग्ध लगने से चिकित्सकों का मेडिकल बोर्ड गठित करवाकर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। शव परिजनों के सुपुर्द किया। रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच की जा रही है।
Published on:
06 May 2025 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
