10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बिलों से बाहर आने लगे सांप, पकड़े वालों की खल रही कमी

मानसून के आगमन के साथ ही ग्रामीण इलाकों में सांप बिलों से बाहर निकल कर घरों में आने लगे है। दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र में आधा दर्जन घरों में कोबरा सांप दिखाई दिया। लोगों ने सांप पकडऩे के लिए वन विभाग को सूचना भी दी, लेकिन एक्सपर्ट स्नेक कैचर नहीं होने से लोग परेशान होते रहे।

बिलों से बाहर आने लगे सांप, पकड़े वालों की खल रही कमी
गुढ़ानाथावतान. क्षेत्र में गुरुवार को बिल से बाहर निकलकर एक गांव के निकट रेंगता कोबरा।

गुढ़ानाथावतान. मानसून के आगमन के साथ ही ग्रामीण इलाकों में सांप बिलों से बाहर निकल कर घरों में आने लगे है। दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र में आधा दर्जन घरों में कोबरा सांप दिखाई दिया। लोगों ने सांप पकडऩे के लिए वन विभाग को सूचना भी दी, लेकिन एक्सपर्ट स्नेक कैचर नहीं होने से लोग परेशान होते रहे। गुरुवार शाम को गुढ़ाफार्म पर भी एक कोबरा घर में आ गया। जिसे रेस्क्यू नहीं किया जा सका। सांप पकडऩे वालों की कमी के चलते लोग सांपो को मारने को मजबूर हो रहे है। वन्यजीव प्रेमी सूर्यभान सिंह खींची ने बताया कि खेतों में इन दिनों सांप बहुत निकल रहे है और किसान इन्हें मारना भी नहीं चाहते, लेकिन रेस्क्यू टीम के अभाव में परेशानी हो रही है। जिले में हर उपखंड क्षेत्र में कम से कम दो लोगों को सांप पकडऩे की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए, ताकि सूचना पर तत्काल सांप-गोयरों का रेस्क्यू किया जा सके। गुरुवार को रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के ठीकरदा गांव में टीम ने एक सांप को कुएं से निकालकर बचाया तथा किसान को राहत प्रदान की।

मश्क्कत के बाद किया रेस्क्यू
जानकारी के अनुसार ठीकरदा के किसान दुर्गाशंकर सैनी के कुएं में एक कोबरा सांप की सूचना मिलने पर टाईगर रिजर्व के रेस्क्यू एक्सपर्ट कुलदीप सिंह हाडा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुएं की गहराई अधिक होने की वजह से काफी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया जा सका। किसान ने बताया कि सांप एक महीने से कुएं में था, लेकिन निकालने वाले ही नहीं मिल रहे थे। परेशानहोकर उसने गांव में सरपंच को सूचना देकर सांप का रेस्क्यू करवाया ।

टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंदर व पेराफेरी के गांवों में निकलने वाले सांपो को रेस्क्यू करने के लिए एक टीम को जिम्मेदारी सौंपी है और वे काम भी कर रहे हैं।
अरविंद कुमार झा, उपवन संरक्षक, रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व (कोर), बूंदी

जिले की सभी रेंज व नाकों पर सांप व अन्य सरीसृप को रेस्क्यू करने के उपकरण उपलब्ध करा रखे हैं। सांप पकडऩे के लिए स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाएगा।
देवेंद्र सिंह भाटी, उपवन संरक्षक, रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व (बफर), बूंदी