23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोई बना राधा-कृष्ण तो कोई झांसी की रानी, ऑपरेशन सिंदूर पर दी प्रस्तुति

माहेश्वरी पंचायत संस्थान के तत्वावधान में माहेश्वरी भवन में महेश नवमी महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज विचित्र वेशभूषा से हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jun 03, 2025

कोई बना राधा-कृष्ण तो कोई झांसी की रानी, ऑपरेशन सिंदूर पर दी प्रस्तुति

बूंदी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देते बच्चे।

बूंदी. माहेश्वरी पंचायत संस्थान के तत्वावधान में माहेश्वरी भवन में महेश नवमी महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज विचित्र वेशभूषा से हुआ। जिसमें नन्हें बालकों ने अपनी प्रस्तुतियों से मनमोह लिया। बालकों ने राधा-कृष्ण, झांसी की रानी, जल ही जीवन है व ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी।

कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर चंद्रभानु लाठी, संगीता मूंदड़ा, रचना बाहेती, चित्रा बिरला, नितेश नुवाल, आशुतोष तोतला व सुमीत लखोटिया ने किया। स्वागत पंचायत अध्यक्ष भगवान बिरला व सचिव सुनील जैथलिया ने किया। युगल गायन में प्रतिभागियों ने भजनों की प्रस्तुति दी वही एकल नृत्य में धार्मिक व राजस्थानी गीतों पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10 वीं व 12 वीं में सर्वाधिक अंक लाने पर बालक-बालिकाओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। आशुतोष बिरला ने बताया कि विचित्र वेशभूषा में प्रथम रियार्थ, द्वितीय प्रांजल नुवाल व तृतीय अयांश झंवर, एकल नृत्य में प्रथम आशवी तोतला, द्वितीय सावी व तृतीय जीवासा मण्डोवरा व युगल गायन में चित्रा-अभिराम प्रथम, वरुणिक-निरंजन फलोड द्वितीय व निमित व नियति नुवाल तृतीय रहे।