झाली जी का बराना(बूंदी). कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 मंजिला भवन में 3 वर्ष पूर्व बनी सीढ़ियां सोमवार को अचानक भरभरा कर गिर गई। हादसे में सीढ़ियों से नीचे उतर रहे विद्यालय के 13 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। इनमें से पांच बच्चाें की हालत गंभीर होने पर बूंदी रैफर किया गया। अचानक हुए हादसे से चारों ओर चीख पुकार मच गई। इस हादसे से सभी सकते में आ गए। स्टाफ के साथ ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल बच्चों को संभाला। बच्चों को शिक्षक व ग्रामीण कस्बे के ही पीएचसी लेकर आए, जहां उनका उपचार किया गया। विद्यालय में सीढि़यां गिरने के बाद पहली मंजिल पर फंसे बच्चों को ग्रामीणों ने लोहे की वैकल्पिक सीढ़ी का उपयोग कर नीचे उतारा। सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेन्द्र व्यास व शिक्षा विभाग के सहायक अभियंता अशोक उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे व मौका मुआयना किया।
दो घंटे बाद पहुंची एम्बुलेंस
झालीजी का बराना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में घटना के बाद कापरेन सीएचसी से एम्बुलेंस भेजे जाने के लिए सम्पर्क किया गया। करीब 2 घंटे बाद कापरेन से आई दो एंबुलेंस से गंभीर घायल बच्चों को बूंदी भिजवाया गया।
सवा घंटे तक बिलखते रहे बच्चे
अस्पताल में पहुंचने के बाद पांच गंभीर घायल बच्चों को बूंदी के लिए रेफर किया गया, लेकिन वाहन की व्यवस्था नहीं होने से परिजन उन्हें नहीं ले जा पाए। वहीं एम्बुलेंस के देरी से घायल बच्चों का अस्पताल में रुदन जारी रहा।
ऐसे हुई घटनाः-
दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर विद्यालय की छुट्टी होने पर ऊपरी मंजिल में लगने वाली 10वीं, 11वीं व 12वीं कक्षा के बालक-बालिकाएं सिमेंटेड सिढी से नीचे उतर रहे थे। अचानक सीढ़ियां भरभरा कर गिर पड़ी, जिससे नीचे उतर रहे बच्चे घायल हो गए।
यह बच्चे हुए गंभीर घायल
कक्षा 11वीं के सुरेश पुत्र रामदेव सैनी, कक्षा 10वीं के नितेश पुत्र यादराम कहार, कक्षा 12 वीं की छात्रा करीना पुत्री रामचरण कहार, प्रियंका पुत्री मोहन लाल जगरोठिया व खुशबू पुत्री जुगराज गोचर गंभीर घायल हो गए।
ग्रामीण ने की जांच करवाने की मांगः-
निर्माण के 3 वर्ष में ही विद्यालय भवन की सीढ़ियों गिर जाने से ग्रामीणों में काफी रोष है। उन्होंने प्रशासन से निर्माण कार्यो की जांच कराने व दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
इन्होंने की घायल बच्चों की सहायताः- विद्यालय अध्यापक विकास शर्मा, सुमेर सिंह, सुरेन्द्र कुमार मीणा, ग्रामीण मांगीलाल गुर्जर, कन्हैया लाल गौचर, धन्ना लाल जोशी, विशाल मीणा, मुकेश गोचर, महावीर लटाला, लोकेश जैन ने घायल बच्चों की उपचार करवाने व शेष बच्चों को छत से उतारने में सहायता की।
फैक्ट फाइल
1:15 बले -सिढ़ियां भरभरा कर गिरी।
1ः25 बजे – घायल बच्चों को चिकित्सालय लेकर गए।
1ः30 बजे- 108 एंबुलेंस को सूचित किया।
2ः45 बजे- घायलों को लेने एंबुलेंस पहुंची।
3ः00 बजे- घायल बच्चों को एंबुलेंस से बूंदी लेकर रवाना।
4ः25 बजे- जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) व सहायक अभियंता घटनास्थल पर पहुंचे व मौका मुआयना किया।
निर्माण कार्य व घटना की पूर्ण जांच करवाई जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। -राजेन्द्र व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक