17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता से एक नई क्रांति की शुरुआत

बूंदी. बूंदी शहर को स्वच्छ बनाने और स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में अव्वल लाने को लेकर यहां नगर परिषद सभापति ने कमर कस ली।

3 min read
Google source verification
Starting a new revolution with cleanliness

Respect at the ceremony

बूंदी.

बूंदी शहर को स्वच्छ बनाने और स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में अव्वल लाने को लेकर यहां नगर परिषद सभापति ने कमर कस ली। सोमवार को शहर के बायपास रोड पर महासंकल्प स्वच्छ बूंदी अभियान पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारियों व जागरूक लोगों ने बूंदी को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। यही नहीं समारोह में नगर परिषद की ओर से ब्रांड एम्बेसेडर भी बनाए गए।


समारोह में मुख्य अतिथि विधायक अशोक डोगरा थे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष महिपत सिंह हाड़ा ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्वमंत्री हरिमोहन शर्मा, उपसभापति हीना अगवान व अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव थे।मुख्य अतिथि विधायक डोगरा ने कहा कि स्वच्छता के लिए नगर परिषद ने बेहतरीन कदम उठाते हुए प्लानिंग के साथ कार्य किया, इसके लिए सभापति की पूरी टीम बधाई की पात्र है।उन्होंने कहा कि पूर्व की रेंक को बरकरार रखते हुए लक्ष्य तक ही नहीं रहकर पूरे वर्ष स्वच्छता की अलख जगानी है। स्वच्छता के प्रति लोगों की जागरूकता से एक नई क्रांति की शुरुआत हुई है।

पूर्वमंत्री शर्मा ने कहा कि योजना ऐसी बने कि स्वच्छता में कहीं परेशानी नहीं आए। उन्होंने सफाई कार्य को नरेगा से जोडऩे का भी सुझाव दिया। संचालन स्वच्छता समन्वयक योगेन्द्र्र जैन व भूपेंद्र शर्मा ने किया। नगर परिषद आयुक्त दीपक नागर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

‘गाय की रोटी हमें दें’


नगर परिषद सभापति मोदी ने सफाई के साथ-साथ एक और नवाचार किया। जिसमें घर-घर से गाय के लिए रोटी ली जाएगी। इसके लिए घर-घर कचरा संग्रहण करने जा रहे वाहनों में पीछे की ओर पात्र लगा दिए। जिनमें लोग गाय के लिए रोटी रख सकेंगे। बाद में इन रोटियों को गोशाला पहुंचा दिया लाएगा। इसकी शुरुआत बूंदी विधायक डोगरा ने फीता काटकर किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Read More: पहले आंचल से दूध पिलाया फिर लाडो को फैंक दिया झाडिय़ो में...जानिए निष्ठुर ममता की ऐसी करतूत जिसने जान ले ली अपनी ही बेटी की

स्वच्छता में फिर से बढ़ाएंगे बूंदी का मान, शुरू किया नवाचार
कार्यशाला में नगर परिषद सभापति महावीर मोदी ने स्वच्छता सर्वेक्षण -2018 में भाग लेने जा रही नगर परिषद का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभापति ने कहा कि प्रदेश में ‘छोटीकाशी’ बूंदी का मान एक बार फिर से स्वच्छता में बढ़ाया जाएगा।इसको लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सभापति ने बताया कि स्वच्छता को लेकर नगर परिषद की ओर से नया नवाचार शुरू किया है।जिसके तहत ऑटो ट्रिपर में गीला व सूखा कचरा डस्टबिन रखा गया है। महिलाएं अलग-अलग डस्टबिन में कचरा डालेंगे उसको कूपन दिया जाड्डएगा। जो भी महिलाएं 25 कूपन नगर परिषद में जमा कराएंगी उनका लॉटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा। बाद में उन्हें पुरस्कृत करेंगे। नोडल अधिकारी रुही तरन्नुम ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता एप डाउनलोड कराया।

‘पत्रिका’ का किया सम्मान
शहर में समय-समय पर स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को लेकर समारोह में राजस्थान पत्रिका का सम्मान किया गया। इस मौके पर सभापति मोदी ने कहा कि सामाजिक सरोकारों को लेकर पत्रिका का कोई मुकाबला नहीं।

स्वच्छ बूंदी का दिया संदेश


कार्यक्रम के दौरान जैन सोशियल गु्रप की ओर से स्वच्छ बूंदी बनाने को लेकर नाटक का मंचन किया गया। जिसमें गंदगी व आसपास फैले कचरे को डस्टबिन में डालने को लेकर लोगों को प्रेरित किया गया। इससे पूर्व नन्हीं बालिकाओं ने स्वच्छता की जोत जगानी है...गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी।

स्वच्छता पर मिला सम्मान
स्वच्छ विद्यालय पर नैनवां रोड आदर्श विद्या मंदिर, स्वच्छ होटल में द हाड़ौती पैलेस, स्वच्छ अस्पताल में बंूदी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, स्वच्छ पेट्रोल पम्प में जय भैरव पेट्रोल पम्प देवपुरा, स्वच्छ मोहल्ला (क्षेत्र) दादाबाड़ी के आगे कार्तिक कॉलोनी, स्वच्छ सामुदायिक शौचालय में रेडक्रास सोसायटी के सामने, स्वच्छ वार्ड के लिए वार्ड 5, स्वच्छ वाहन रोड (स्वीपर) राजकुमार सांगेला, स्वच्छ वाहन चालक में हय्याज और स्वच्छ दूत के रूप में बृजमोहन को चुना। प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

read more राजस्थान का एक मंदिर ऐसा जिसके कुंड में स्नान करने से मिलती है चर्म रोग से मुक्ति...लव-कुश की तपोभूमि रहा यह स्थान बना लोगो की आस्था का केन्द्र

यह बनाए ब्रांड एम्बेसेडर
कार्यशाला के दौरान बूंदी शहर के हर वर्ग को स्वच्छता से जोडऩे को लेकर तीन ब्रांड एम्बेसडर बनाए गए। राजकीय महाविद्यालय के व्याख्याता संजय भल्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार दाधीच व अंचल राठौर को बनाया गया। अब यह स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे।