
बूंदी. निरीक्षण करती टीम।
बूंदी. जिले की भीषण गर्मी और मौसमी बीमारी की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को राज्य स्तरीय टीम ने सघन निरीक्षण अभियान शुरू किया। सीएमएचओ डॉ. ओ पी सामर ने बताया कि अभियान के तहत आरएमएससीएल की सप्लाई शाखा के सहायक लेखाधिकारी कैलाश चंद मीणा एवं कनिष्ठ लेखाकार सूरज मीणा ने मंगलवार को जिले के जिला औषधि भंडार, जिला अस्पताल एवं सीएससी हिंडोली का निरीक्षण किया।
प्रभारी अधिकारी डॉक्टर सतीश सक्सेना ने बताया कि ग्रीष्मकाल में हीट वेव के मध्य नजर आरएमएससीएल द्वारा चिकित्सा संस्थानों में मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना के तहत दवाइयां की उपलब्धता, उपकरणों की कार्यशीलता एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता जानने के लिए ग्रीष्मकालीन सघन निरीक्षण अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत आरएमसीएल ने हीट वेव संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है।
उनके साथ जिला औषधि भंडार के फार्मासिस्ट राम नारायण मीणा, रवि शंकर शर्मा, सहायक प्रोग्रामर प्रेम शंकर प्रजापत एवं सूचना सहायक श्री कृष्णकांत गुर्जर मौजूद रहे। प्रभारी अधिकारी डॉक्टर सक्सेना ने बताया कि निरीक्षण दल ने चिकित्सालय के सब स्टोर दवा वितरण केंद्र वार्ड ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता लू तापघात प्रबंधन में दावों की उपलब्धता साफ सफाई का अवलोकन किया। इसके अलावा निरीक्षण दल ने मरीजों से बात कर चिकित्सा संस्थानों पर मिल रही दवाओं एवं सुविधाओं का फीडबैक लिया।
Published on:
04 Jun 2025 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
