
क्षतिग्रस्त सड़क से उतरकर फंसी बस को JCB से निकाला (फोटो: पत्रिका)
Bundi News: बूंदी के नैनवां-धनावा वाया दुगारी मार्ग पर नैनवां से मानपुरा के बीच अटका पड़ा कार्य वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने एक वर्ष पहले ही सड़क से डामर तो हटाकर सड़क को ऐसा बदहाल बना दिया, जिससे आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। बरसात होने से अब स्थिति यह बनी हुई कि आमने-सामने से आने वाले वाहन को साइड देने पर वाहन सड़क से नीचे उतरकर फंस जाते है।
मंगलवार को भी सड़क पर ऐसा ही हुआ। सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के चक्कर मे विद्यालय के बच्चों को लेकर आ रही एक बाल वाहिनी बस सड़क से उतर गई। बस सड़क से उतरी उस समय बस बच्चों से भरी हुई थी जो दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गई। बस के धंसते ही बच्चों में हड़कंप मच गया और वे रोने लगे।
सड़क पर खानपुरा मोड़ से मानपुरा गांव तक उखड़ी पड़ी सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे है। साइड पर मिट्टी होने से सामने से आने वाले वाहन को साइड देते ही वाहन सड़क के नीचे उतरकर फंस जाता है। फंसे हुए वाहन को क्रेन या जेसीबी से निकलवाना पड़ता है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हरिराम मीणा ने बताया कि सड़क का यह हिस्सा वन विभाग में आने से कार्य अटक गया था। वन विभाग ने सड़क निर्माण की सशर्त स्वीकृति जारी हो गई। वन विभाग के यहां 2 करोड़ 23 लाख राशि जमा होगी। भूमि का वन विभाग से सार्वजनिक निर्माण विभाग के नाम करने के लिए नामांतरण प्रक्रियाधीन है। भूमि का नामान्तरण खुलने के बाद सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। सड़क पर 12 अंडरपास के निर्माण सहित सड़क निर्माण के लिए दस करोड़ 16 लाख का बजट मांगा गया।
Published on:
16 Jul 2025 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
