3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों ने दो व्याख्याता को कमरे में कर दिया बंद, मौके पर पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस

व्याख्याता नंदकिशोर मीना व बलराम गुर्जर के स्थानांतरण होने की अफवाह फैला दी, जिस पर छात्रों ने दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया।

2 min read
Google source verification

Bundi News: बूंदी के हिण्डोली ग्राम पंचायत रामचंद्र जी का खेड़ा के सीनियर सेकंडरी विद्यालय में बुधवार शाम 4 बजे दो व्याख्याता के स्थानांतरण की अफवाह फैलाने के बाद छात्रों ने दोनों को कमरे में बंद कर दिया, जिससे माहौल गर्मा गया। बाद में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची एवं समझाइश कर दोनों शिक्षकों को घर भेजा।

जानकारी अनुसार सीनियर सेकंडरी विद्यालय रामचंद्र जी का खेड़ा में शिक्षकों के दो गुट बने हुए हैं, जिनमें आपसी खींचतान चल रही है, जिसकी जांच भी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा तीन प्रधानाचार्यो की कमेटी से करवाई गई है। यहां पर बुधवार शाम को छुट्टी के बाद किसी ने व्याख्याता नंदकिशोर मीना व बलराम गुर्जर के स्थानांतरण होने की अफवाह फैला दी, जिस पर छात्रों ने दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण भी विद्यालय परिसर में पहुंचे। दबलाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।

यह भी पढ़ें : रिश्तों का खून : भाई ने ही ढाई लाख में कर दिया बहन का सौदा, उड़ीसा से राजस्थान लाकर बेचा, फिर अधेड़ से शादी रचाई

बाद में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनीता मीणा मौके पर पहुंची एवं ग्रामीण एवं शिक्षकों को काफी देर तक समझाइश के बाद दोनों शिक्षकों को कमरे से बाहर निकाल कर घर भिजवाया गया।

इनका कहना है

रामचंद्र जी का खेड़ा विद्यालय में किसी भी शिक्षक का स्थानांतरण जैसी कोई बात नहीं है। कुछ शिक्षकों ने माहौल खराब करने के लिए अफवाह उड़ाई एवं दो शिक्षक कमरे में बैठे हुए थे। उन्हें छात्रों ने बंद कर दिया। मौके पर पहुंच मामला शांत करवाया। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

अनीता मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी।

यह भी पढ़ें : Paid Holiday: 14 फरवरी को रहेगा सवैतनिक अवकाश, अधिकारी ने जारी किए आदेश, जानें कारण

सूचना पर मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक सब जा चुके थे। गुरुवार को सुबह विद्यालय में जाकर स्टाफ से बात करूंगा। इस प्रकार का माहौल रहा तो इसे सहन नहीं किया जाएगा।

मदनलाल मीणा, सरपंच ग्राम पंचायत आरसी खेड़ा।