
उप जिला चिकित्सालय भवन का निर्माण
नैनवां. नैनवां में एनएच 148डी पर चल रहे उपजिला चिकित्सालय के भवन का निर्माण पांच माह में पूरा हो जाएगा। 40 करोड़ की लागत से बन रहे भवन का एक चौथाई कार्य पूरा हो चुका है। पहले भवन का निर्माण जनवरी में पूरा होना था, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भवन की ड्राइंग बदल दिए जाने से भवन निर्माण का कार्य पूरा करने की अवधि 30 सितम्बर तक बढ़ा दी।
नैनवां में उपजिला चिकित्सालय के निर्माण का कार्य शुरू करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 29 सितम्बर 2023 को 28 करोड़ 47 लाख 23 हजार 600 रुपए की राशि का कार्यादेश जारी कर ठेकेदार कार्य शुरू करने का आदेश जारी किया था। कार्य को 15 माह में पूरा करना होगा। ठेकेदार को 10 अक्टूबर से कार्य शुरू कर 9 जनवरी 2025 तक कार्य पूरा करना था।
कार्य तो उसी समय शुरू हो गया, लेकिन बाद में भवन की ड्राइंग में बदलाव कर दिया। भवन निर्माण के लिए राशि भी बढाकर 40 करोड़ रुपए कर दी और कार्य पूरा करने की अवधि भी बढाकर 30 सितम्बर कर दी।
निर्धारित अवधि में हो जाएगा कार्य पूरा
उपजिला चिकित्सालय का निर्माण करवा रही कम्पनी के अभियंता का कहना है कि भवन का आठ करोड़ का एक चौथाई कार्य हो चुका है। कार्य प्रगति पर है। बीच मे कोई गतिरोध नहीं आया तो विभाग की शर्तों के अनुसार 30 सितम्बर तक कार्य पूरा हो जाएगा।
30 बीघा भूमि पर बन रहा
मुख्यमंत्री की वित्तीय वर्ष 2022 की बजट घोषणा में नैनवां में उपजिला चिकित्सालय की घोषणा के बाद नैनवां में एनएच 148डी पर उपजिला चिकित्सालय के निर्माण के लिए 10 मई 2022 को हाइवे पर हनुवंतपुरा मोड़ पर खसरा संख्या 954 व 955 में 30 बीघा भूमि का आवंटन की गई थी। चिकित्सालय के लिए 41 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी, जिसमे 28 करोड़ 47 लाख रुपए भवन निर्माण व शेष राशि से चिकित्सा सुविधा उपकरण व अन्य पर खर्च होना था। उपजिला चिकित्सालय के निर्माण से उपखण्ड कर 190 गांवों सहित समीपवर्ती टोंक जिले के उनियारा, नगरफोर्ट, दूनी तहसीलों के भी पचास से अधिक गांवों के लोगों को भी उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिलने लगेगी।
Published on:
15 May 2025 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
