17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोयाबीन प्लांट में टैंक के पीलर धंसे, मलबे में दबे श्रमिक की मौत

थाना क्षेत्र के राजमार्ग स्थित में तेल फैक्ट्री में बैरल पाइप फटने से आग लग गई. धमाके के साथ ही टीन शेड मजदूरों पर आ गिरा। शेड के नीचे पांच मजदूर दब गए. बचाव दल ने टीन शेड के नीचे दबे चार मजदूरों को निकाल लिया. इनको गंभीर चोटें आई है।

2 min read
Google source verification
सोयाबीन प्लांट में टैंक के पीलर धंसे, मलबे में दबे श्रमिक की मौत

रेस्क्यू टीम फंसे युवक के शव को निकाल कर ले जाते हुए।

तालेड़ा. थाना क्षेत्र के राजमार्ग स्थित में तेल फैक्ट्री में बैरल पाइप फटने से आग लग गई. धमाके के साथ ही टीन शेड मजदूरों पर आ गिरा। शेड के नीचे पांच मजदूर दब गए. बचाव दल ने टीन शेड के नीचे दबे चार मजदूरों को निकाल लिया. इनको गंभीर चोटें आई है। वहीं एक श्रमिक टीनशेड गिरने से मलबे में दबा रह गया, जिसका शव आठ घंटे के प्रयास के बाद क्षत विक्षत अवस्था में मिला।

सूचना पर कोटा व बूंदी से पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। रेस्क्यू टीम ने मजदूरों की तलाश शुरू की गई, जिसमें चार श्रमिकों को निकाल कर तालेड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन एक श्रमिक सोयाबीन टीन शेड के गिरने से मलबे में फंस गया। सुबह करीब 10 से तलाशी शुरू को गई, पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में सिविल डिफेंस टीम ने 8 घंटे के बाद मलबे में दबा युवक मृत अवस्था निकाला गया। मृतक जाखमुंड निवासी रघुवीर ङ्क्षसह हाल निवासी देवपुरा बूंदी का शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला है। सूचना पर करनी सेना के संभागीय अध्यक्ष बुंदेल ङ्क्षसह राठौड ने मौके पर पहुंच फैक्ट्री मालिक से मृतक के परिजनों को क्षतिपूर्ति राशि के रूप में 50 लाख रुपए दिए जाने की मांग की।

फैक्ट्री में श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं होने पर भी सवाल उठाए। मौके पर पुलिस उप अधीक्षक हेमंत गौतम, तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

भाग कर बचाई जान
बरूंधन निवासी श्रमिक बंटी ने बताया कि वह भी बारदाने का काम कर रहा था। उस समय जोरदार धमाका हुआ। टीनशेड गिरने से वहां काम कर रहे श्रमिक गिरने उसके नीचे दब गए।उसने वहां से भाग कर जान बचाई है।

तीस लाख रुपए पर बनी सहमति
मृतक रघुवीर ङ्क्षसह के शव को फैक्ट्री में रखकर करणी सेवा संभाग अध्यक्ष बुंदेल ङ्क्षसह राठौड़ के साथ करणी सेवा के सदस्य व परिजन धरना प्रदर्शन करके 50 लाख का मुआवजा की मांग की, जिस पर रात साढ़े दस बजे तीस लाख रुपए पर सहमति जताई गई। इससे पहले पुलिस और प्रशासन के साथ उनकी दो दौर की वार्ता विफल रही।

फैक्ट्री में सोयाबिन भरने के छोटा व बड़ा टैंक है।अचानक सोयाबीन भरने के छोटे टैंक के पिलर जमीन में धंसने से टीनशेड नीचे गिरने के साथ ही बैरल फट जाने से धमाका हुआ।ऐसे में वहां काम कर रहे श्रमिक फस गए, जिन्हें रेस्क्यू टीम निकला गया। एक श्रमिक रघुवीर सिंह को मृत अवस्था में निकाला गया है। इस दौरान शॉट सर्किट होने से आग लग गई।
अजीत बागडोलिया, थानाधिकारी, तालेड़ा