
Tell me what to do with the use of the bus stand know what the admini
बंूदी. जिला कलक्टर कक्ष में शनिवार को शहर के व्यापार मण्डलों के प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसमें शहर के रोडवेज बस स्टैण्ड के पुरानी कृषि उपज मण्डी में शिफ्ट होने के बाद बस स्टैण्ड की भूमि के उपयोग को लेकर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने सभी लोगों की राय जानने के लिए बुलाया था। ताकि यह पता चल सके कि बस स्टैण्ड के जाने के बाद इसका क्या उपयोग करें।
सभी ने बस स्टैण्ड भूमि पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने, पार्किंग बनाने की बात कही। शहर के तंग बाजारों में चल रहे बाजार को नए तरीके से यहां पर शिफ्ट करने की चर्चा हुई। वहीं कुछ लोगों ने पशु चिकित्सालय वाली भूमि का भी उपयोग करने की सलाह दी। इस दौरान जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार, विधायक अशोक डोगरा, भाजपा जिलाध्यक्ष महिपत सिंह हाड़ा, नगर परिषद सभापति महावीर मोदी सहित शहर के व्यापार मण्डलों के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
अपमान करना था तो बुलाया क्यों
जिला कलक्टर कक्ष में चल रही बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे बूंदी नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष अनुराग गौतम को पुलिस कर्मियों ने रोक दिया। उन्हें बैठक में नहीं जाने दिया। इस पर उन्होंने काफी नाराजगी जाहिर की।
गौतम ने कलक्टर के निजी सहायक से कहा कि बैठक में जाने नहीं देना था तो हमें फोन करके क्यों बुलाया। हंगामा होने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बाहर आए, उन्होंने समझाने का प्रयास किया, लेकिन गौतम ने कहा कि कलक्टे्रट से शुक्रवार शाम ७ बजकर ३ मिनट पर फोन आया था, जिसमें शनिवार शाम चार बजे बैठक में आने की सूचना दी थी। अब यहां पर बैठक में जाने से रोका जा रहा है।
ऐसे में हमारा अपमान करना था तो बुलाया क्यों था। शहर के जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों को यहां बुलाकर क्यों परेशान कर रहे हो। गौतम ने कहा कि प्रशासन का आमजन के प्रति इस तरह का व्यवहार कतई उचित नहीं है। प्रभारी मंत्री व मुख्यमंत्री को इस घटना से अवगत कराया जाएगा। भाजपा की सरकार में आमजन को प्रशासन इस तरह से लज्जित कर रहा है।
Published on:
11 Feb 2018 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
