
नैनवां। रायसागर में जमा गंदगी को बाहर निकालते पालिका कर्मी
नैनवां. नगरपालिका प्रशासन ने गुरुवार को शहर के रायसागर तालाब से उठ रही दुर्गंध को दूर करने के लिए तालाब में हो रही गंदगी को हटाना शुरू कर दिया। तालाब में जमा गंदगी से फैल रही दुर्गंध से तालाब के आसपास स्थित सरकारी कार्यालय में बैठ नही पा रहे। आवासीय मकानों में रहने वाले लोग भी यही परेशानी झेल रहे है।
दुर्गंध की मार से गुरुवार को भी तहसील व उपकोषाधिकारी कार्यालय के कर्मचारी अपने कार्यालयों में नही बैठ नही पाए। दोनों ही कार्यालयों के परेशान अधिकारी व कर्मचारियो ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर पीड़ा से अवगत कराने के बाद नगरपालिका ने तालाब की सफाई करना शुरू किया। दोपहर को नगरपालिका के सफाई निरीक्षक विजय नकवाल, जमादार घनश्याम, रामलखन, लाखन, राहुल, पवन, राम संसाधन लेकर पहुंचे।
तालाब में दुर्गंध युक्त गंदगी को निकालना शुरू किया। सफाई निरीक्षक ने बताया कि तालाब में छा रही कांजी के दलदल में बदल जाने व बरसात के पानी के साथ आई गंदगी से तालाब में दुर्गंध आ रही है। जालियों की सहायता से गंदगी को बाहर निकाला जा रहा है। शाम तक सफाई का कार्य चलता रहा।
Published on:
11 Jul 2025 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
