18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नैनवां नगरपालिका की सीमा का विस्तार, पुनर्गठन कर 35 वार्ड बनाए

तीन ग्राम पंचायतों के सात गांवों को नैनवां नगरपालिका में शामिल करते हुए स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव द्वारा जारी अधिसूचना की पालना में गुरुवार को जिला कलक्टर ने नैनवां नगरपालिका में वार्डो का परिसीमांकन/पुनर्गठन कर पुनर्गठित कर वार्डो का प्रकाशन कर 17 अप्रेल तक आपत्तियां मांगी है।

2 min read
Google source verification
नैनवां नगरपालिका की सीमा का विस्तार, पुनर्गठन कर 35 वार्ड बनाए

नैनवां नगरपालिका

नैनवां. तीन ग्राम पंचायतों के सात गांवों को नैनवां नगरपालिका में शामिल करते हुए स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव द्वारा जारी अधिसूचना की पालना में गुरुवार को जिला कलक्टर ने नैनवां नगरपालिका में वार्डो का परिसीमांकन/पुनर्गठन कर पुनर्गठित कर वार्डो का प्रकाशन कर 17 अप्रेल तक आपत्तियां मांगी है। पुनर्गठन के बाद नगरपालिका में वार्डो की संख्या 25 से बढक़र 35 हो गई।
8 जनवरी को स्वायत शासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर मास्टर प्लान के अंतर्गत ग्राम पंचायत खानपुरा के खानपुरा एवं टोपा, फूलेता ग्राम पंचायत के दलेलपुरा, एवं रजलावता ग्राम पंचायत के रजलावता, रालड़ी, छोटी पड़ाप,बड़ी पडाप सहित सात राजस्व गांव को नैनवा नगर पालिका में शामिल किया गया था। स्वायत शासन विभाग की अधिसूचना की पालना में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के उपायुक्त द्वारा 19 मार्च को सात गांवों को ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग सीमाओं से पृथक कर दिया।

35 में से 14 वार्ड आरक्षित रहेंगे
सात गांवों को नगरपालिका में शामिल करने के बाद 2011 की जनगणना के आधार पर अब नगरपालिका क्षेत्र की जनसंख्या 26 हजार 533 हो गई। जिसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या 3416 व अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 1206 है। नगरपालिका में वार्डो का आरक्षण भी तय किया है। 35 वार्डो में से ओबीसी के लिए सात, अनुसूचित जाति के लिए पांच व अनुसूचित जाति के लिए दो वार्ड आरक्षित किए है। 21 वार्ड सामान्य रखे गए है।

89 वर्ष बाद बढ़ा दायरा
नैनवां में नगरपालिका की स्थापना 1936 में हुई थी। पहली बार नगरपालिका की सीमा का विस्तार हुआ है। 89 वर्ष बाद पहली बार सात राजस्व गांवों को नगरीय सीमा में शामिल किया है। हालांकि हर बार हुए नगर निकाय चुनाव से पहले नगरपालिका में वार्डो की संख्या बढ़ती गई। 1990 के निकाय चुनाव में दस वार्ड थे। 1995 व 2000 में हुए चुनावों के समय 15 वार्ड थे। उसके बाद 2005 में वार्डो की संख्या बढक़र 20 हो गई। 2021 के हुए चुनाव में पांच वार्ड बढाकर वार्डो की संख्या 25 हो गई। अब अगले चुनाव से पहले ही नगरपालिका में 35 वार्ड कर दिए।