26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच वर्ष से बंद है जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली बस सेवा

बरड़ क्षेत्र को सीधा जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए वाया बरूंधन चौराहा से डाबी मार्ग पर को नियमित बस सेवा नहीं होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Dec 15, 2024

पांच वर्ष से बंद है जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली बस सेवा

डाबी. कस्बे के लवकुश सर्किल पर खड़े निजी वाहन।

डाबी. बरड़ क्षेत्र को सीधा जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए वाया बरूंधन चौराहा से डाबी मार्ग पर को नियमित बस सेवा नहीं होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। क्षेत्रवासी अतिरिक्त चक्कर लगाकर जिला मुख्यालय पहुंच पा रहे हैं। क्षेत्रवासियों को अतिरिक्त चक्कर लगाकर डाबी से कोटा व कोटा से बूंदी जाना पड़ता है। अतिरिक्त चक्कर लगाने के दौरान दो बसों में सफर तय करना पड़ता है।

इस अतिरिक्त चक्कर के कारण 80 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है, जिसमें 2 घण्टे से अधिक समय व अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ रहा है। वही क्षेत्रवासियों को वाया बरूंधन से बूंदी जाने के लिए लगभग 55 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है।क्षेत्रवासियों द्वारा इस मार्ग पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवा सुचारू रूप से शुरू करने की कई मर्तबा मांग कर चुके है। बस सेवा शुरू हो तो इस मार्ग पर कई गांवों के ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।

निजी वाहनों पर कर रहे सफर
बरूंधन, लक्ष्मीपुरा, डोरा व कंवरपुरा सहित आस पास गांवों के ग्रामीण रोजाना डाबी मजदूरी करने आते हैं। नियमित बस सेवा नही होने के कारण ग्रामीणों को मजबूरन मोटरसाइकिल से सफर करना पड़ रहा है। दिहाड़ी मजदूर पेट्रोल के अतिरिक्त खर्च को बचाने के लिए जान जोखिम में डालकर एक मोटरसाइकिल पर तीन से चार जने तक सवार होकर आते है।

कई बार कर चुके मांग
पांच वर्ष पूर्व बूंदी से वाया बरूंधन चौराहा से डाबी के लिए ग्रामीण बस सेवा शुरू की गई थी। बस नियमित दो फेरे लगाती थी। पर्याप्त मात्रा में यात्री भार मिलने के बावजूद भी अचानक बस सेवा बंद कर दी गई। ग्रामीण बस सेवा महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई थी। जनप्रतिनिधियों की बेरुखी के चलते इस मार्ग पर पिछले पांच वर्ष से बंद पड़ी रोडवेज बस सेवा को शुरू नहीं करवा पाए। क्षेत्रवासियों की एक सबसे बड़ी मांग बूंदी से वाया बरूंधन चौराहा होते हुए डाबी तक नियमित बस सेवा शुरू करने की रही है।

ग्रामीण बस सेवा शुरू करने के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे। उसमें बूंदी से डाबी के लिए बस सेवा का प्रपोजल बनाकर भेज रखा है। फिलहाल कब तक बस सेवा शुरू होगी यह बता पाना मुश्किल है।
सुनीता जैन, मुख्य प्रबंधक बून्दी, आगार