scriptपांच दिन में दो बार नहर छलकी, 150 बीघा खेत में भरा पानी | The canal overflowed twice in five days, 150 bigha fields filled with water | Patrika News
बूंदी

पांच दिन में दो बार नहर छलकी, 150 बीघा खेत में भरा पानी

क्षेत्र में चंबल की केशवरायपाटन ब्रांच नहर में माखिदा के पास पांच दिन में दो बार नहर ओवरफ्लो होकर छलकने से एक दर्जन किसानों की 150 बीघा फसल में पानी भर गया।

बूंदीJan 25, 2025 / 05:27 pm

पंकज जोशी

पांच दिन में दो बार नहर छलकी,150 बीघा खेत में भरा पानी

नहर के छलकने से भरा पानी।

लबान. क्षेत्र में चंबल की केशवरायपाटन ब्रांच नहर में माखिदा के पास पांच दिन में दो बार नहर ओवरफ्लो होकर छलकने से एक दर्जन किसानों की 150 बीघा फसल में पानी भर गया। किसान हेमन्त पालीवाल ने बताया कि गुरुवार देर रात को अचानक नहर में क्षमता से अधिक पानी का प्रवाह होने माखिदा के समीप नहर दोनों तरफ ओवरफ्लो होकर छलकने लगी, जिससे नहर का पानी रास्ते व गड्ढों होकर खेतो में गेहूं, चने व मैथी की फसल में भर गया, जबकि सोमवार रात को इसी प्रकार ओवरलो से नहर पानी खेतों में भर गया था, जिसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता द्वारा फोन नहीं उठाया गया, जिससे समस्या का समाधान नहीं हुआ और गुरुवार को दोबारा नहर छलक गई। पांच दिन में ही अधिकारियों की अनदेखी से दो बार फसल में पानी भरने से फसल खराब होने की आशंका है। किसानों ने प्रशासन से नुकसान का सर्वे करवाने की मांग की है।
मुआवजे की मांग
हेमंत पालीवाल, चौथमल मीणा, लोकेश मीणा, रामभरोस नागर, चन्द्र प्रकाश मीणा आदि समेत करीब एक दर्जन किसानों की गेहूं, मैथी व चने की करीब 150 बीघा फसल में पानी भरने से नुकसान की आशंका है। किसानों के अनुसार गेहूं में अभी सिंचाई की ही थी कि फिर से पानी भर गया। वहीं चने व मैथी में सिंचाई की आवश्यकता नहीं होते हुए पानी भरने से नुकसान हो गया है। किसानों ने फसल में हुए नुकसान का सर्वे करवा कर मुवावजा की मांग की है।
ब्रांच में माखिदा से पहले लबान माइनर का रात को किसी ने गेट बंद कर दिया था जिससे पानी का गेज बढ़ने से नहर ओवरफ्लो होकर छलक गई किसानों की सूचना पर जल स्तर को मेंटेन कर दिया गया है और माइनर के हेड पर एक क्रमिक स्थाई निगरानी हेतु नियुक्त कर दिया है नहर में झाड़ियों व खांजी आदि को निकलने का काम किया जा रहा है ताकि जलप्रवाह अवरुध्द नही हो
एच एल मीणा अधीक्षण अभियन्ता कोटा सी ए डी

Hindi News / Bundi / पांच दिन में दो बार नहर छलकी, 150 बीघा खेत में भरा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो