हेमंत पालीवाल, चौथमल मीणा, लोकेश मीणा, रामभरोस नागर, चन्द्र प्रकाश मीणा आदि समेत करीब एक दर्जन किसानों की गेहूं, मैथी व चने की करीब 150 बीघा फसल में पानी भरने से नुकसान की आशंका है। किसानों के अनुसार गेहूं में अभी सिंचाई की ही थी कि फिर से पानी भर गया। वहीं चने व मैथी में सिंचाई की आवश्यकता नहीं होते हुए पानी भरने से नुकसान हो गया है। किसानों ने फसल में हुए नुकसान का सर्वे करवा कर मुवावजा की मांग की है।
एच एल मीणा अधीक्षण अभियन्ता कोटा सी ए डी