19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलक्टर ने दिखाई सख्ती, कहा-अतिरिक्त श्रमिक लगाओं, काम की गति बढ़ाओं

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का बुधवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

May 15, 2025

कलक्टर ने दिखाई सख्ती, कहा-अतिरिक्त श्रमिक लगाओं, काम की गति बढ़ाओं

बूंदी. विकास कार्यों के बारे में जानकारी लेते जिला कलक्टर।

बूंदी. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का बुधवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलक्टर सबसे पहले खेल संकुल पहुंचे, यहां मल्टीपरपज हॉल का अवलोकन कर खेल सुविधाओं के लिए करवाए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर काम शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मीरा गेट क्षेत्र, महावीर कॉलोनी, पुलिस लाइन, मजिस्ट्रेट कॉलोनी आदि क्षेत्रों में नाला निर्माण की प्रगति देखी और करवाएं जा रहे विभिन्न कार्यों में अधिक संख्या में टीमें लगाकर काम की गति बढ़ाने को कहा। जिला कलक्टर ने मजिस्ट्रेट कॉलोनी क्षेत्र में नाला निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि नाला निर्माण के दौरान निकलने वाले मलबे को तुरंत साफ कराया जाएं। प्रोटेक्शन वॉल का कार्य होने तक पैदल आवागमन के लिए भी रास्ता साफ रखा जाए, ताकि आने जाने वालों को कोई परेशानी नहीं हों।

उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन नवीन ब्लॉक का निरीक्षण किया और यहां करवाए जा रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए और कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य में अधिक श्रमिक लगाए जाएं, ताकि शेष बचे कार्य को गति मिलें। जिला कलक्टर ने नवल सागर झील पर करवाए जा रहे पर्यटन विकास के कार्यों के संबंध में पर्यटन अधिकारी से जानकारी ली और कार्यों को गति देकर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने चित्तौड़ रोड़ चौराहे और सिलोर रोड़ क्षेत्र में चल रहे कार्यों का भी देखा। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

पेयजल कार्यों का आमजन को मिले शीघ्र लाभ
निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक में उन्होंने पाइपलाइन मरम्मत से संबंधित कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल संबंधी कार्यों को शीघ्र पूरा कर लिया जाएं, ताकि आमजन को पेयजल संबंधी समस्या नहीं हों।