
कापरेन तीन गांवो से जुड़ी लिंक सड़क पर हो रहे गड्ढे।
कापरेन. रोटेदा ग्राम पंचायत से जुड़े तीन गांवो देवली, ढ़ीकोली और झरण्या कि झोपड़ियां की लिंक सड़क के दोनों ओर बड़ी मात्रा में बबूल होने और जगह जगह गहरे गड्ढे से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। डामर सड़क उखड़ जाने से गिट्टी और मिट्टी फैली हुई है।सरपंच रामलाल गुर्जर सहित ग्रामीणों का कहना है कि रोटेदा स्टेट हाइवे 37ए से जुड़ी लिंक सड़क का करीब बीस साल पहले निर्माण हुआ था।
निर्माण के बाद से सड़क दुबारा नही बनाई गई है और छोटे मोटे मरम्मत कार्य कर खानापूर्ति की गई है। जिससे सडक पूरी तरह से उखड़ चुकी है। ग्रामीणो द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं। जिससे आवागमन के दौरान ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालक एवं राहगीर आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
रोटेदा ग्राम पंचायत सरपंच रामलाल गुर्जर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से बरसात पूर्व सड़क का मरम्मत कार्य करवाने और जेसीबी मशीन से दोनों ओर की सफाई करवाकर बबूल, खरपतवार को हटवाने की मांग की है। सरपंच ने उपखंड अधिकारी को भेजे शिकायत पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत के तीनों गांवों में जाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की तीन किमी लम्बी सड़क हांडया खेडा से ढ़ीकोली तक क्षतिग्रस्त हो रही है।
देखरेख व मरम्मत के अभाव में सड़क के दोनों ओर घने बबूल व खरपतवार उगी हुई है। अतिक्रमण होने से सड़क मार्ग सिकुड़ गया है। इससे वाहनों के आवागमन के दौरान दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। दुपहिया वाहनो के फिसलने से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की सफाई एवं मरम्मत के लिए विभाग को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।
सरपंच गुर्जर ने बताया कि विभाग को भी कई बार लिखित में शिकायत की गई है। इसके बावजूद अधिकारी गम्भीरता नही दिखा रहे हैं। सरपंच ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य करवाने के लिए कई बार शिकायत कर चुके हैं। विभाग के अधिकारी आश्वासन देते हैं लेकिन कार्य नही करवाते हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क की मरम्मत एवं सफाई करवाने की मांग की है।
Published on:
06 Jun 2025 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
