कलक्टर ने छत्रपुरा रोड पर नाले पर अतिक्रमण हटाकर नाले की सफाई करवाने के निर्देश दिए। साथ ही लंकागेट रोड़ पर चल रहे नाले की सफाई कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी द्वारा कराए जा रहे जैतसागर नाले के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मीरागेट क्षेत्र, महावीर कॉलोनी, नैनवां रोड़ और पुलिस लाइन क्षेत्र में नाला निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आगामी बारिश से पहले यह कार्य हर हाल में पूर्ण किया जाएं ताकि जलभराव की समस्या से राहत मिल सकें।
निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय पहुंचे जिला कलक्टर गोदारा ने एसएनसीयू में मरीजों के परिजनों के लिए 15 स्टील चेयर रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के बाथरूम की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने और रिनोवेशन के कार्यों को शीघ्र पूरा कराने की बात कही। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के अस्पताल भवन के निर्माण को गति देने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने नवल सागर झील पर पर्यटन विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए म्यूजिकल वॉटर फाउंटेन के लिए विद्युत कनेक्शन शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फाउंटेन की स्थापना का कार्य जल्द शुरू कर इसे समय पर पूरा किया जाए।
जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी द्वारा कराए जा रहे जैतसागर नाले के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मीरागेट क्षेत्र, महावीर कॉलोनी, नैनवां रोड़ और पुलिस लाइन क्षेत्र में नाला निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आगामी बारिश से पहले यह कार्य हर हाल में पूर्ण किया जाएं ताकि जलभराव की समस्या से राहत मिल सकें।