भण्डेड़ा. देई. बढ़ती सर्दी और ऊपर से मावठ। व्यस्क व्यक्ति भी ऐसे मौसम में घर से बाहर निकलने के पहले दस बार विचार करता है। ऐसी परिस्थति में भी भण्डेडा क्षेत्र के कालामाल और देई के चीता की झोपडिय़ा के बच्चे खुले में बैठकर पढऩे को मजबूर हो रहे है। यहां कालामाल के उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन वर्ष 2019 में जमींदोज कर दिया था। इसका नया निर्माण होना था। जिसकी राशि भी स्वीकृत हो चुकी थी, लेकिन निर्माण नहीं होने से बच्चों को हर मौसम में खुले में भी बैठना पड़ रहा था। इधर, देई के चीता की झोपडिय़ा में भी राशि व जमीन स्वीकृत होने के बाद भी भवन निर्माण नहीं होने से बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। राजस्थान पत्रिका ने 2 दिसम्बर को इस मुद्दे को भवन विहीन विद्यालय, सर्द हवाओं के बीच खुले में पढ़ाई शीर्षक से प्रकाशित किया तो विभाग हरकत में आया। दोनों ही विद्यालयों में गुरुवार को कर्मचारी पहुंचे और नापचौक करने में जुट गए। कालामाल विद्यालय लेआउट तैयार करके संवेदक से कार्य शुरू करवाया है। विद्यालय भवन के 3 एलीमेंट्री क्लास रूम का लेआउट दिया व भवन निर्माण शुरू करवाया। चीता की झोपडिय़ा विद्यालय में भवन निर्माण नहीं होने तक टीनशेड लगाया जाएगा। वहीं भवन का निर्माण भी होगा।