
नोताडा. देवनारायण बाग से रेलवे लाईन तक खेतों में भरा पानी।
बड़ाखेडा. क्षेत्र में जमकर हुई बारिश से खेत लबालब हो गए जिसके चलते किसानों द्वारा बोई सोयाबीन, उडद, मक्का, तिल्ली आदि फसलें खेतों में पानी भरने से डूब गई जिसके चलते किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में जमकर हुई बारिश से खेत पानी से लबालब भर गए थे।
किसानों की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र भेजकर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं से अवगत करवाया। किसानों की फसले पानी में डूबने से गल गई है। अतिवृष्टि से हुए नुकसान का किसानों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। इसके लिए ग्राम पंचायतों में फसल खराबे का सर्वे करवाने की मांग की है । इस समय बडाखेडा, लबान, माखीदा, बंसवाडा, जाडला, पापडी सामरा, पीपल्दा थाग, बहडावली, काकरामेज, पाली, आदि गांवों के खेतों में बारिश का पानी भरने से फसले गल गई।
खेतों में अभी तक लबालब पानी भरा हुआ है। इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है। ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व सरपंच दीपिका शर्मा, लबान ग्राम पंचायत प्रशासक बुध्दिप्रकाश मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन मीणा, साहब लाल गुर्जर,खेमराज मीणा, गिरिराज मीणा, बलराम मालव, प्रेमशंकर, पांचू लाल, हनुमान मीणा, मुकेश सेवदा, युवराज रायका आदि ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को समस्या का ज्ञापन लिखकर भेजा।
नोताडा. कस्बे के देवनारायण बाग के पास खेतों में पानी भरा हुआ है। हजारों बीघा खेतों में पानी निकासी नहीं होने से किसान परेशान है। जिससे फसलें चौपट हो रही है।
Published on:
22 Jul 2025 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
