24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

बुजुर्ग महिला से मारपीट कर बदमाश कान की सोने की बाली ले गए

परिजनों में दहशत, मामला दर्ज

Google source verification

कापरेन. शहर के वार्ड पांच टीचर काॅलोनी निवासी बुजुर्ग महिला जसप्रीत कौर (75)के साथ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर कान की सोने की बाली लेकर मौके से फरार हो गए। बुजुर्ग महिला के साथ बदमाशों द्वारा मारपीट करने से महिला घायल हो गई।घटना के कुछ देर बाद रात को दस वर्षीय पौत्र मनप्रीत सिंह बाहर निकला तो दादी को अचेत घायल अवस्था में देख कमरे में सो रहे परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद घटना का पता चला। सुबह परिजनों ने थाने जाकर थानाधिकारी को बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूट व मारपीट की घटना की जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज करवाई।बुजुर्ग महिला के पुत्र गुरुप्रीत सिंह ने बताया कि बुजुर्ग मां जसप्रीत कौर कमरों के आगे बने खुले बरामदे में सो रही थी।रात को चार अज्ञात बदमाश मकान के आगे बनी दीवार कूदकर अंदर घुस गए और बरामदे में सो रही जसप्रीत कौर के एक कान की सोने की बाली खोल ली। दूसरे कान की बाली खोलने लगे तो जसप्रीत कौर की नींद खुल गई। नींद खुलने पर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला का मुंह बंद कर गर्दन पकड़ ली। इस दौरान महिला ने एक बदमाश के हाथ में मुंह से काटा तो दांत भी टूट गया। हालात देख कर हलचल होने और परिजनों की नींद खुलने की आशंका को देखते हुए बदमाश कान की एक करीब आधा तोला सोने की बाली लेकर दीवार कूदकर मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने मारपीट करने से बुजुर्ग महिला के हाथ,गर्दन और पैर पर चोट भी आई है।