18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेट हाइवे के मिसिंग लिंक की सड़क गड्ढों में तब्दील

माखिदा गांव के निकट चम्बल पुलिया से एक किलोमीटर पहले की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो जाने से वाहन चालक परेशान है।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jul 01, 2025

स्टेट हाइवे के मिसिंग लिंक की सड़क गड्ढों में तब्दील

लबान. डामर उखड़ने से गडढों में तब्दील हुई स्टेट हाइवे सड़क।

लबान. माखिदा गांव के निकट चम्बल पुलिया से एक किलोमीटर पहले की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो जाने से वाहन चालक परेशान है।

रामहेत मीणा गुहाटा व पूर्व सरपंच पवन मीणा ने बताया कि हाइवे सड़क को लबान स्टेशन से माखिदा तक तो सी सी सड़क बना दी गई है परन्तु बजट के अभाव में चंम्बल पुलिया से एक किलोमीटर पहले अधूरी रह गई आबादी क्षेत्र व माखिदा के बस स्टैंड से होकर जाती है जिसके चलते वाहन चालकों समेत ग्रामीणों व वहां वाशिन्दों के लिए भी परेशानी का कारण बना हुआ है। गड्ढों में आए दिन बाइक चालक गिर कर चोटिल हो रहे है। चौपहिया वाहन चालक गड्ढों में फंस जाने से परेशान है।

इस सड़क के इस मिसिंग लिंक सड़क को बनाने के लिए तमाम जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर समस्या के समाधान की मांग कर चुके है। जल्द इस सम्बन्ध में लोकसभा अध्यक्ष को अवगत कराएंगे।
हेमन्त पालीवाल, युवा मोर्चा भाजपा मंडल अध्यक्ष

कोटाखुर्द लिंक रोड का मामला
लबान.
कोटा दौसा मेगा हाइवे से कोटाखुर्द गांव को जोड़ने वाली सड़क का संवेदक द्वारा छोड़ा अधूरा निर्माण वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। जानकारी के अनुसार मेगा हाइवे पर आड़ागेला तिराहे से कोटाखुर्द गांव तक की क्षतिग्रस्त हो चुकी तीन किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 172.72 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ था, जिसमें आबादी क्षेत्र में संवेदक ने अप्रेल के माह में काम शुरू कर सीसी सड़क का निर्माण तो पूर्ण कर दिया, लेकिन शेष बची सड़क पर डामर करना था, उसे अभी तक भी पूरा नहीं किया गया है, जिससे वहां बिछी गिट्टी व मिट्टी में बाइक सवार गिर कर चोटिल हो रहे है। तीन माह में तीन किलोमीटर की सड़क भी नहीं बना पाने ग्रामीण सरकारी व्यवस्था को दोषी मान रहे है। बरसात में गिट्टी के साथ मिट्टी गीली हो जाने से दुर्घटनाओं का अंदेशा बढ़ गया है।

सड़क का निर्माण शुरु कर दिया जाएगा
सड़क के निर्माण के समय बजट खत्म हो जाने से यह टुकड़ा रह गया था। अब विभाग द्वारा 1.50 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत हो चुकी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही सड़क का निर्माण शुरु कर दिया जाएगा ।
एस के सिंघल, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी लाखेरी

संवेदक ने आबादी क्षेत्र में करीब 2.5 किलोमीटर की सीसी सड़क का निर्माण पूर्ण कर दिया है। शेष सड़क पर डामरीकरण शुरू करने से पूर्व ही बरसात शुरू हो और डामरीकरण के लिए बरसात रुकने पर ही गुणवत्तापूर्ण कार्य हो सकता है। इसलिय बरसात रुकते ही डामरीकरण कर शेष कार्य को भी पूर्ण कर दिया जाएगा।
हिमांशु दाधीच, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी, लाखेरी