
हिण्डोली. धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक अशोक चांदना एवं बैठे कार्यकर्ता।
हिण्डोली. ब्लॉक कांग्रेस द्वारा बजरी माफिया की दंबगता व एससी एसटी के लोगों पर अत्याचार का आरोप लगा कर विरोध में मंगलवार को विधायक अशोक चांदना के नेतृत्व में पंचायत समिति कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सुबह से ही विधानसभा क्षेत्र से लोग पंचायत समिति कार्यालय के बाहर धरने में पहुंचने लगे। धरने में विधायक अशोक चांदना पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। इस दौरान केशवरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी भी मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते विधायक अशोक चांदना ने कहा कि सरकार बदलते ही भाजपा नेताओं ने दबाव बनाकर अनुसूचित जाति- जनजाति के जनप्रतिनिधियों व लोगों पर दमन करना शुरू कर दिया।
राजनैतिक द्वैषता के चलते आदिवासी समाज से आने वाली ओवण सरपंच का निलंबन करवाया। केशवरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी ने कार्यकर्ताओं से कहां कि वे अन्य के खिलाफ संघर्ष को तैयार रहे। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण बैरवा, जिला कांग्रेस के महासचिव दिनेश शर्मा, महेश सोमानी,सतीश गुर्जर,बृज मोहन शर्मा , हनुमान व्यास, श्योपाल मीणा, सीताराम गुर्जर ने विचार व्यक्त किया।
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
सभा के बाद चांदना के नेतृत्व में कार्यकर्ता धरना स्थल से जुलूस के रूप में उपखंड अधिकारी कार्यालय की ओर रवाना हुए, जो तहसील रोड भूरया खाल होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर पहुंचे। जहां पर उपखंड अधिकारी शिवराज मीणा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर यहां की व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
Published on:
19 Feb 2025 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
