बूंदी

पालिका ने मुक्तिधाम पर शुरू करवाया टीनशेड निर्माण कार्य

नगरपालिका क्षेत्र के अड़ीला गांव में सार्वजनिक मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार के चबूतरे पर लगे टीनशेड उखड़ कर क्षतिग्रस्त होने से बरसात के मौसम में अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

less than 1 minute read
Jun 30, 2025
कापरेन. अड़ीला गांव में मुक्तिधाम पर टीनशेड निर्माण कार्य करते हुए।

कापरेन. नगरपालिका क्षेत्र के अड़ीला गांव में सार्वजनिक मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार के चबूतरे पर लगे टीनशेड उखड़ कर क्षतिग्रस्त होने से बरसात के मौसम में अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुक्तिधाम पर विकास कार्य करवाने और टीनशेड करवाने की मांग को लेकर पार्षद हरनाथ मीणा, रमेश गोस्वामी, बृजराज सिंह हाड़ा, राकेश सुमन आदि सहित ग्रामीणों ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को समस्या से अवगत करवाते हुए शीघ्र नए टीनशेड निर्माण कार्य करवाने की मांग की है।

वहीं ग्रामीणो द्वारा समस्या से अवगत कराया जाने पर राजस्थान पत्रिका में 2 जून को समाचार प्रकाशित किया गया। खबर प्रकाशित होने के बाद पालिका प्रशासन चेता और टीनशेड निर्माण कार्य शुरु करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई। पालिका प्रशासन द्वारा बरसात से पूर्व मुक्तिधाम पर टीनशेड निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है, जिससे बरसात के मौसम में अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Also Read
View All

अगली खबर