28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात माह पहले अवधि पूरी, अब नाला निर्माण के लिए दौड़ लगा रहे है अधिकारी

जैतसागर नाले को पक्का करने का कार्य बारिश शुरू होने से पहले करने के जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की ओर से निर्देश जारी किए गए है।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Apr 03, 2025

सात माह पहले अवधि पूरी, अब नाला निर्माण के लिए दौड़ लगा रहे है अधिकारी

बूंदी. नाला निर्माण स्थल पर अभियंताओं से चर्चा करते जिला कलक्टर।

बूंदी. जैतसागर नाले को पक्का करने का कार्य बारिश शुरू होने से पहले करने के जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की ओर से निर्देश जारी किए गए है। वहीं इसके लिए श्रमिकों को संख्या व मशीनरी को बढ़ाने के साथ ही दिन रात निर्माण कार्य को जारी रखा जाएगा। जिला कलक्टर गत माह में आधा दर्जन बार नाले का निरीक्षण कर चुके है। बुधवार को भी कलक्टर ने नाला निर्माण का निरीक्षण किया।

उन्होंने जैतसागर नाले के निर्माण की प्रगति देखने के बाद आरयूआईडीपी के अधिकारियों से कहा कि कार्य में कम से कम 150 श्रमिक नियोजित किए जाएं और मशीनरी की संया बढ़ाई जाए। इसके अलावा नैनवां रोड और इमानुएल स्कूल क्षेत्र में भी टीम और मशीनरी लगाकर शीघ्र काम शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि नाला निर्माण की प्रगति बढ़ाने के लिए दिन-रात कार्य शुरू किया जाए, ताकि कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान आरयूआईडीपी की अधिशासी अभियंता सोनम शर्मा ने जिला कलक्टर को बताया कि जैतसागर नाले का अब तक 26 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। नाले पर हो रहा अतिक्रमण लगभग हटा दिया गया है। इससे आने वाले दिनों में काम में और तेजी लाई जा सकेगी। मीरा गेट वाले क्षेत्र में दीवार खड़ी करने का काम पूरा कर लिया गया है।

तो अगस्त 2024 में ही पूरा हो जाता
आरयूआईडीपी के अनुसार जैतसागर नाले को पक्का करने का कार्य फरवरी 2023 में शुरू कर दिया गया था, जो अगस्त 2024 में पूरा करना था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटने एवं जिला प्रशासन की ओर से मॉनिटरिंग नहीं होने से नाला निर्माण गति नहीं पकड़ पाया, वहीं अब जिला कलक्टर ने एक माह में पांच बार निरीक्षण किया है। लोगों का कहना है कि कलक्टर निर्माण अवधि पूरी होने से पहले ही गंभीरता बरतते तो अब तक निर्माण पूरा हो चुका होता। अब बारिश आने में मात्र तीन माह का समय बचा है और 75 प्रतिशत निर्माण होना बाकी है। ऐसे में निर्माण पूरा होने में संशय बना हुआ है। हालाकि नाला निर्माण को लेकर आरयूआईडीपी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता केके नाटाणी निगरानी बनाए हुए है एवं जिला प्रभारी मंत्री भी साप्ताहिक रिपोर्ट ले रहे है।