शहर में नई आवासीय कॉलोनियों का विस्तार होने के साथ ही आबादी क्षेत्र लगातार बढ़ता जा रहा है।वहीं नए विद्युत कनेक्शन भी लगातार बढ़ रहे हैं। नए कनेक्शन और आबादी बढ़ने से विद्युत भार बढ़ता जाता है, जिससे शहरवासियों को आए दिन शहर में कम वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में समस्या बढ़ जाती है और कम वोल्टेज होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।वहीं कम वोल्टेज के चलते लोगों के घरों में लगे विद्युत उपकरण खराब हो जाते हैं। जिसको लेकर लोगो द्वारा बार बार शिकायत की जाने पर विद्युत निगम ने नए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।
विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि शहर में कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। शहरवासियों की शिकायत पर शहर एवं कम वोल्टेज की समस्या वाले गांवों के लिए नए विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के लिए प्रस्ताव बना कर भेजा गया था।
वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद कापरेन विद्युत निगम के कार्यालय पर करीब एक दर्जन से अधिक नए ट्रांसफार्मर पहुंच गए हैं और शहर में कम वोल्टज की समस्या वाले इलाकों में नए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य करवाया जा रहा है। जिससे जल्द ही आमजन उपभोक्ताओं को वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी।