
हिण्डोली. ग्राम बोरखेड़ा में भिंडी की फसल तोड़ते किसान।
हिण्डोली. क्षेत्र में इन दिनों भिंडी के उत्पादन के साथ ही दाम अच्छे मिलने से किसानों में खुशी की लहर है। दशकों बाद जून माह में भिण्डी उत्पादन के साथ किसानों की भिंडी 25 किलों तक बिक रही है।
जानकारी अनुसार प्रदेश में भिण्डी उत्पादन में अग्रणी माने जाने वाला हिण्डोली क्षेत्र के किसान गर्मी में भिंडी की फसल तैयार करते हैं एवं जून माह में उत्पादन शुरू हो जाता है। यहां पर मांगली कला, बड़ानयागांव, अशोक नगर, चेतां, चतरगंज, टहला, डेरोली, हिण्डोली, अमरत्या, अलोद सहित दर्जनों गांव के किसान खेतों में भिंडी की फसल कर रखी है। अब भिंडी का उत्पादन शुरू हो गया है।
ऐसे में किसान परिवार सुबह से ही प्लास्टिक की थैलियां बांधकर भिंडी की तुड़ाई कर बोरों भरकर शाम को ट्रैक्टर ट्रॉली, मेटाडोर, मोटरसाइकिल सहित कई वाहनों में भरकर अशोक नगर स्थित पुरानी एनएच 12 पर अस्थाई मंडी में बेचने ला रहे हैं। यहां पर आधा दर्जन से अधिक व्यापारी भिंडी की खरीद कर रहे हैं। इस बार भिंडी के दाम 25 रुपए किलो होने से किसानों के चेहरे पर खुशी छाई हुई है।
प्रतिदिन हो रही आवक
अशोकनगर के आसपास के व्यापारी व किसानों का कहना है कि शाम के समय यहां पर बड़ी संख्या में व्यापारी भिंडी तुलाई के बाद भिंडी के बोरों को मेटाडोर में भरकर मध्य प्रदेश के शहर इंदौर, भोपाल, उज्जैन व गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, हिमतनगर सहित कई शहरों में बेचने ले जा रहे हैं। यहां पर प्रतिदिन बड़ी मात्रा में भिंडी की आवक हो रही है।
गर्मी में भिंडी तोड़ना आसान नहीं
किसान परिवार की माने तो भिंडी की फसल को तोड़ते समय हाथों में काफी खुजली चलती है। ऐसे में वह हाथों में दस्ताने या प्लास्टिक की थैलियां बांधकर के खेतों में जाते हैं। जहां पर भिंडी के पेड़ से एक-एक भिंडी तोड़कर बोरे में भरते हैं। एवं मंडी में बेचने ले जाते हैं।
आवाजाही में होती है परेशानी
अशोक नगर में स्थित पुराने एनएच 12 नहर किनारे की मंडी लगी हुई है। यहां पर शाम के समय काफी संख्या में किसान विभिन्न वाहनों में भिंडी भरकर लाते हैं। ऐसे में शाम के समय यहां पर सड़क पर अधिक वाहन पहुंचने से जाम लग जाता है, जिससे रास्ता अवरोध हो जाता है। ऐसे में आवाजाही करने वाले लोग भी परेशान रहते हैं।यहां के लोगों का कहना है कि 1 किलोमीटर दूर मटर मंडी बनी हुई है। भिंडी की तुलाई मटर मंडी में हो तो किसानों को व्यापारियों को सुविधा रहेगी।
जून माह में भिंडी 25 रुपए किलो की दर से बिक रही है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। यहां की भिंडी राजस्थान की विभिन्न मंडियों के अलावा गुजरात और मध्य प्रदेश में भी बिकने को जा रही है।
सीताराम सैनी, किसान।
भिंडी का उत्पादन शुरू हो गया है। फिलहाल अशोकनगर में एक दर्जन व्यापारी खरीद फरोत कर रहे हैं। इस बार भिंडी के दाम अच्छे मिल रहे हैं।
दीपक जैन, उप सरपंच ग्राम पंचायत बड़ा नयागांव।
यहां पर कई दशकों से भिंडी का उत्पादन होता आ रहा है। गत वर्ष की तुलना इस बार भी भिंडी का अच्छा उत्पादन होगा। यहां पर करीब 500 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर भिंडी की बुवाई हो रखी है टमाटर और मिर्च का सीजन जाने पर भिंडी के दाम किसानों को अच्छा मिलने की संभावना बरकरार रहेगी।
बाबूलाल मीणा, सहायक कृषि अधिकारी।
Published on:
29 Jun 2025 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
