
बड़ाखेड़ा.पीपल्दा थाग गांव के विघालय के कमरे की दीवारो मे आ रही दरारें।
बड़ाखेड़ा. क्षेत्र की माखीदा ग्राम पंचायत के पीपल्दा थाग गांव में मांडा योजना के तहत विद्यालय में दो कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य के लिए 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी, इसके तहत निर्माण कार्य ग्राम पंचायत को करवाना था, लेकिन ग्राम पंचायत कि उदासीनता के कारण कक्षा कक्षाओं का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। विद्यालय में 8 कक्षाएं है। बैठने के लिए 2 कमरे है। ऐसे में विद्यार्थियों को कमरो के अभाव में खुले में बैठकर पढने को मजबूर है। ग्रामीण गोपीचंद मीणा, श्याम, हरिओम, दिलखुश, जुगराज, महावीर, राजेन्द्र आदि ने बताया कि इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ है।
विद्यालय भवन जीर्ण-शीर्ण
पीपल्दा थाग गांव का विद्यालय जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। अभिभावक बच्चों को विद्यालय भेजने से डरते हैं। पहले भी ग्रामीणों ने जनसहयोग से विद्यालय में टीनशेड निर्माण कार्य करवाया था। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय भवन किसी भी समय ढह सकता है। इसको लेकर शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ है।
पीपल्दा थाग गांव के विद्यालय के लिए मांडा योजना के तहत राशि स्वीकृत हुई थी। इसके बाद ग्राम पंचायत ने 5 बार टेंडर भी लगवा दिए, लेकिन कोई भी ठेकेदार कार्य करने का इच्छुक नहीं हैं, जिसके चलते निर्माण कार्य अधूरा पडा हुआ है। जैसे टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी काम शुरू करवाया दिया जाएगा।
रमेश चन्द्र पालीवाल, ग्राम पंचायत प्रशासक, माखीदा
Published on:
08 Jul 2025 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
