
बूंदी की हायर सेकण्डरी स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान मेले में मॉडल के साथ बच्चे।
बूंदी. पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति सरोज अग्रवाल थी। विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कालू लाल जांगिड़ थे। अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.महावीर कुमार शर्मा ने की।
कार्यक्रम में 170 संभागीय विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें से क्विज में 33 सेमिनार में 27 मॉडल में 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया। पहले राउंड की क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। द्वितीय राउंड का आयोजन मंगलवार को होगा। इसके साथ ही मॉडल एवं सेमिनार प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक राजेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि बालकों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने एवं विद्यार्थी के मूल विचारों को मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने के लिए विज्ञान मेले का आयोजन किया जाता है।
विद्यार्थी इस मंच के माध्यम से अपने दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अपने मूल विचारों को मॉडल के रूप में प्रस्तुत करता है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश गोस्वामी सहायक निदेशक धनराज मीणा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (शैक्षिक प्रकोष्ठ) चंद्रप्रकाश राठौर ने आभार जताया। प्रधानाचार्य शबाना गोरी ने शाब्दिक भाषण दिया। संचालन व्याख्याता राम सिंह मीणा ने किया।
Updated on:
08 Oct 2024 06:16 pm
Published on:
08 Oct 2024 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
