
पेड़ की टहनी ने मचा दिया ऐसा कहर....कि देखने वालों के उड़ गए होश
लाखेरी. कस्बे के आधा दर्जन वार्डों को जाने वाले मुख्य सडक़ मार्ग पर शनिवार शाम एक पीपल की पेड़ की बड़ी टहनी टूट कर गिर गई। जिससे दो घंटे के लिए मार्ग जाम हो गया। जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती में गांधीपुरा क्षेत्र से जाने वाली मुख्य सडक़ पर मंशापूर्ण गणेशजी के सामने वर्षों पुराने पीपल के पेड़ की एक मोटी टहनी सामने स्थित प्याऊ व मंदिर के बीच सडक़ पर गिर गई। इससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। सूचना पाकर नगर कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष चौथमल पंचौली मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत कटर मंगवाकर टूटी टहनी के टुकड़े करवाना शुरू किया। 2 घंटे की मशक्कत के बाद आवागमन
सुचारू हुआ।
तेज अंधड़ से मकान के आगे का छपरा गिरा
भण्डेड़ा. क्षेत्र में सांवतगढ़ गांव के एक किसान के खेत पर मकान के आगे बना छपरा तेज अंधड़ से दीवार सहित गिर गया। जिससे किसान की सीमेंट की पट्टियां टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार सांवतगढ़ निवासी किसान देवेंद्र सिंह हाडा ने खेत पर मकान बना रखा था। जिसके आगे ईटों की दीवार बनाकर टीनशेड लगा रखे थे। शुक्रवार देर शाम को आई बरसात व तेज अंधड़ से दीवार ढह गई व चद्दर की पट्टियां टूट गई।
Published on:
23 May 2021 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
