रामगंजबालाजी. पंचायत पर बुधवार को धरती आभा जनजाति उत्कर्ष अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत रामगंज के ग्राम भंवरदा, ग्राम पंचायत गुमानपुरा के ग्राम मोहिपुरा, ग्राम पंचायत सिलोर के ग्राम करजूना, ग्राम पंचायत हट्टीपूरा के ग्राम कांजरी सिलोर व ग्राम पंचायत लालपुरा के ग्राम लालपुरा, बांगदा व किशनपुरा के ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्राप्त किया।
प्रधानमंत्री द्वारा केंद्र सरकार ने जनजातीय क्षेत्र में ग्रामीणों को रोजगार के साधन मुहैया कराने के उद्देश्य से व आर्थिक स्थिति सु²ड़ बनाने के उद्देश्य से शिविरों का आयोजन करके लाभ पहुंचाने की कवायद शुरू की है, लेकिन पंचायतो में आयोजित होने वाले शिविरों में उक्त विभागों द्वारा लाभार्थियों को जानकारी देने वाले विभाग के कर्मचारी ही मौजूद नहीं रह रहे।
रामगंजबालाजी पंचायत में आयोजित शिविर में विद्युत निगम, जल जीवन मिशन, रसद विभाग, महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, राजीविका, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। यहां पर केवल आयुर्वेद विभाग के व पंचायत राज विभाग के कर्मचारी व राजस्व विभाग के कुछ ही कर्मचारी पहुंचने से शिविर महज खाना पूर्ति बनकर रह गया।यहां पर कर्मचारी नहीं आने के चलते लगभग पंचायतो से आने वाले लोगों को जानकारियां के अभाव में योजना का लाभ नहीं मिल सका।
अब इन पंचायत में लगेंगे शिविर
पंचायत समिति बूंदी अंतर्गत आगामी धरती आभा जनजातीय उत्कर्ष अभियान ग्राम पंचायत रायथल में 19 जून को, नयागाव मे 20 जून, लोईचा मे 24 जून, खटकड़ में 26 जून को शिविर आयोजित किये जाएंगे।
Published on:
19 Jun 2025 11:55 am