
सुवासा. तीरथ गांव में रोड पर धान लगाकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन
सुवासा. तालेड़ा उपखंड के तीरथ गांव में खराब सड़क को ठीक करने की मांग को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने रोड पर पानी भरने पर धान लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर धान लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
ग्रामीणों ने सड़क को ठीक करने की मांग की है। ग्रामीण बिरजू बाई, रामकन्या बाई, गीताबाई, नटी बाई, पृथ्वीराज मीणा, राजा राम, देवराज, ब्रह्मानंद मीणा, राम खिलाड़ी ने बताया 18 जुलाई को जिला कलक्टर बूंदी को तीरथ ग्राम वासियों के द्वारा जिला कलक्टर को जनसुनवाई में रास्ते में हो रहे कीचड़ को ठीक कराने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था।
जिस पर जिला कलक्टर ने मौके का निरीक्षण करने के लिए तहसीलदार को आदेश दिए थे, लेकिन मौके पर एक भी अधिकारी नहीं पहुंचे हैं, जिसके चलते ग्रामीणों को निकलने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के द्वारा रोड पर धान लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
Published on:
12 Aug 2024 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
