बूंदी. गोठड़ा बांध की फेसवाल टूटने से बांध में भरा करीब 12 फीट पानी की निकासी बेजाण नदी में की जा रही है, जिससे बांध खाली होने के कगार पर पहुंच गया है। जल संसाधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि बांध की मरम्मत करने के लिए बांध के पानी को निकाला जाएगा, जिसके चलते बांध समय पूर्व ही खाली हो जाएगा। गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में बांध में पानी नहीं रहने के चलते आसपास के दर्जनों गांवों में जलस्तर गहरा जाएगा, जिससे ग्रामीणों एवं मवेशियों के लिए पानी के लिए परेशान होना पडेगा। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के गांवों में जल स्तर को बनाए रखने के लिए गोठड़ा बांध ही एक सहारा है। ऐसे में अभी बांध खाली होने से गर्मी के मौसम में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
तो करना पड़ेगा इंतजार
जल संसाधन विभाग के अनुसार बांध की मरम्मत करने के लिए राशि का प्रस्ताव भेजा जाएगा, यदि समय रहते राशि स्वीकृत नहीं हुई तो बांध की मरम्मत नहीं हो पाएगी, जिसके चलते बारिश के दिनों में बांध का पानी व्यर्थ ही बहता रहेगा। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि करीब एक दशक पूर्व बूंदी के पास स्थित गरदडा बांध टूट गया था, जिसकी मरम्मत का कार्य करीब दस साल बाद हुआ। ऐसे में शीघ्र राशि स्वीकृत नहीं हुई तो काफी समय लग सकता है। सरपंच राखी झंवर, कांग्रेस नेता देवी शंकर शर्मा,ईश्वर झंवर, शिव ङ्क्षसह मीणा ने बताया कि बांध की मरम्मत करवाने के लिए शीघ्र खेल मंत्री अशोक चांदना से मिलेंगे।
गोठड़ा बांध की मरम्मत के प्रस्ताव बनाने के प्रयास चल रहा है। मरम्मत की राशि अधिक होने से उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जा रहा है। एक- दो दिन में पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
सुभाष गुर्जर, सहायक अभियंता, जलसंसाधन विभाग गोठड़ा बांध।