28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

चोरों ने एक रात में तीन जगह से नकदी व जेवरात किए पार

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया

Google source verification


सुवासा. क्षेत्र के तीरथ गांव से गुरुवार देर रात्रि को तीन मकानों से चोर नकदी व जेवरात चुराकर ले गए। जानकारी अनुसार गुरुवार रात्रि को चोरों ने महादेव मोहल्ले में स्थित धर्मराज मीणा के मकान में घुसकर संदुक में रखे 70 हजार रुपए पार कर ले गए, जिसके बाद इसी मकान के छत के रास्ते से पड़ोसी शम्भुदयाल पांचाल के मकान में उतर गए, जहां पर मकान की अलमारी में रखें करीब साढ़े तीन लाख रुपए की लागत के सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। वारदात के वक्त बिजली नहीं आ रही थी। शम्भुदयाल का परिवार बाहर चौक में चारपाई बिछाकर सो रहा था, जिसके बाद चोरों ने तीसरे मकान हनुमान सुमन के मकान में घुसकर चोरी का प्रयास किया, लेकिन परिवार के सदस्यों की नींद खुलने पर चोर भाग निकले। चोरों ने धुली लाल मीणा के मकान में घुसने का भी प्रयास किया था, लेकिन धुली लाल जगे हुए थे । इससे पूर्व पांच दिन पहले पड़ोस के गांव देहित में भी चोरियां हुई थी। सूचना के बाद केशवरायपाटन थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा चोरों की तलाश शुरू कर दी।