केशवरायपाटन. थाना क्षेत्र के विजयनगर गांव में बुधवार रात को चोरों ने सात खेतों से केबल चुरा ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि हथियारबंद चोर 7 किसानों के खेतों से नलकूपों केबल काट कर ले गए। इससे पहले भी चोर इन किसानों के खेतों से केबल चुरा कर ले गए थे, जिनको दुबारा डालने पर फिर चोर चुरा कर ले गए। लगातार चोरी होने के बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं होने ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। किसानों ने आरोप लगाया है कि बार-बार केबल खरीद कर डालने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। विजयनगर निवासी लाला राम बैरवा, रमेश बैरवा, धनराज मीणा, रामचंद्र बैरवा व छोटू लाल बेरवा के खेतों से 7 जून की रात को चोर खेतों से समर सेबल पंप के केबल चोरी करके ले गए। किसानों ने बताया कि 15 दिन पहले भी यहां पर चोरी हुई की गई। किसानों ने दो ,तीन बार केबल खरीद के डाल दी है। एक बार केबल डालने तो खर्चा 10 हजार रुपए आता है। अभी किसानों का बीज बुवाई का सीजन चल रहा है तो यह चोरी किसानों पर दोहरीमार है। किसानों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने चोरों पर शिकंजा नहीं कसा तो मजबूरन आंदोलन किया जाएगा। इससे पहले चोर गांव गुडली, गुडला व माधोराजपुरा गांव से केबल चुराकर ले जा चुके हैं। किसानों ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है। उधर पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति है। किसी भी प्रकार की चोरी की शिकायत नहीं मिली है।………
विजयनगर के गांव के किसानों ने बताया कि रात को नलकूप में चोरी करने आए आने वाले चोरों के हाथों में घातक हथियार रहते हैं इन हथियारबंद चोरों से किसान मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से वह रात को अपनी जान बचाने के लिए घरों में चले जाते हैं ।जब सुबह खेतों में पहुंचते तो उनके सामान गायब मिलते हैं ।क्षेत्र में यह चोर गिरोह 2 महीने से चल रहा है लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।