
लाखेरी. मौके से साक्ष्य जुटाती एफएसएल टीम।
लाखेरी. शहर में दिन दहाड़े हो रही चोरियों की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। चोर दिन दहाड़े सूने मकानों को अपना निशाना बना रहे है। चोरों ने रणथंभौर में बाघ के हमले में मरने वाले बालक सुमित के सूने मकान को अपना निशाना बनाया। जानकारी अनुसार रणथंभौर में टाइगर के हमले से आठ वर्षीय बालक सुमित की मौत हो गई थी।बालक की मौत के बाद से ही घर में शोक का माहौल अभी थमा नहीं था कि चोरों द्वारा बालक के सूने मकान के ताले तोडक़र हजारों का सामान पार कर दिया। बालक के परिजन बालक की मौत के बाद से ही उनके गांव गोहाटा में शोक मनाने गए हुए है। पीछे से चोरों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना का पता परिजनों के गांव से आने के बाद चला। परिजनों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मकान के ताले तोड़ कर एक जोड़ी चांदी की बिछिया, एक जोड़ी चांदी की फोलरिया, एक जोड़ी चांदी की पायजेब और 2 हजार रुपए नकदी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। लाखेरी थाना पुलिस की सूचना पर बूंदी से एफएसएल टीम लाखेरी पहुंची तथा मौके से साक्ष्य एकत्रित किए।
Published on:
30 Apr 2025 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
