भण्डेडा. कस्बे व क्षेत्र के दर्जनों गांवों में इन दिनों गलघोंटू रोग फैलने से पशुओं की लगातार मौतें हो रही है। इसके कारण पशुपालकों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। पशुपालकों का कहना है कि पिछले आठ दिनों में इस बीमारी की चपेट में आने से आधा दर्जन पशुओं की मौत हो चुकी है। अभी भी आधा दर्जन पशु बीमारी की चपेट में हैं। पशुपालक सत्यनारायण शर्मा, गिरिराज शर्मा व हरिप्रसाद शर्मा आदि ने बताया है कि जो पशु इस बीमारी की चपेट में आता है तो वह दो से तीन दिन में उपचार के दौरान ही दम तोड़ देता है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए पशु चिकित्सा विभाग से भी मदद नहीं मिल पा रही है। बांसी के पशु चिकित्सा अधिकारी अमित त्रिपाठी ने बताया कि पशुओं में इस समय रोग फैल रहा है उसके लक्षण गलघोंटू जैसे नजर नहीं आ रहे हैं। पशुओं में रोग पर रोकथाम के लिए टीके लगवाकर उचित उपचार के प्रयास किए जाएंगे।