
बूंदी. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व की दलेलपुरा चौकी के पास भ्रमण करता आरवीटी-1।
बूंदी. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व की दलेलपुरा चौकी पर मंगलवार दोपहर उस समय हडक़ंप मच गया, जब वहां तैनात वनकर्मियों के सामने अचानक से टाइगर आ गया। टाइगर को सामने देख वन कर्मी कुछ देर के लिए सहम गए। दलेलपुरा चौकी स्टाफ ने तत्काल चौकी भवन की छत पर पहुंचकर टाइगर की गतिविधियों को देखा। कुछ देर सडक़ पर रुकने के बाद टाइगर थोड़ी दूर पहाड़ी के पास जाकर बैठ गया।
उधर टाइगर का दलेलपुरा चौकी के आस पास मूवमेंट होने के कारण टाइगर रिजर्व स्टाफ ने मार्ग में चौकसी बढ़ा दी। ग्रामीणों व राहगीरों ने भी बाघ बाघिन के साथ देखे जाने की भी पुष्टि की है। दलेलपुरा चौकी स्टाफ द्वारा ग्रामीणों का इलाके में प्रवेश बंद कर उन्हें सावधानी से निकाला जा रहा है। बाघ आरवीटी-1 और बाघिन आरवीटी 3 बताई गई है।
15 दिन से लापता थी टाइग्रेस
जानकारी के अनुसार रामगढ़ टाइगर रिजर्व में पिछले 15 दिनों से बाघिन आरवीटी -3 की लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही थी। टाइगर रिजर्व के डीएफओ सहित सभी रेंज के रेंजर और स्टाफ कर्मी टाइग्रेस की तलाशी में जुटे हुए थे। बाघिन के बाघ के साथ मिलने के बाद अब उसके शावक की मॉनिटङ्क्षरग में वन विभाग जुट गया है।
ग्रामीणों को हिदायत, विशेष चौकसी बढ़ाई
रामगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में वैसे तो टाइगर आरवीटी-1 की ही बादशाहत नजर आती है। करीब 282 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में आरवीटी-1 अकेले ही घूमते नजर आता है। मंगलवार दोपहर को बूंदी शहर के नजदीक दलेलपुरा चौकी के पास टाइगर के आने से रामगढ़ टाइगर रिजर्व स्टाफ में हडक़ंप मच गया। बाद में ग्रामीणों से सूचना मिली के बाघ के साथ बाघिन भी मौजूद थी। उसके बाद टाइगर रिजर्व स्टाफ ने इलाके में विशेष चौकसी बढ़ा दी। इस मार्ग से रिजर्व क्षेत्र में बसे गांवों के लोगों का आना जाना है।ऐसे में लोगों को सतर्क रहने के लिए सावचेत किया गया है।
Published on:
09 Jul 2025 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
