केशवरायपाटन. तहसील बचाओ आंदोलन संघर्ष समिति अभिभाषक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे तहसील बचाओ आंदोलन के तहत मंगलवार को कस्बे के व्यापारियों ने बंद रखकर विरोध जताया। आंदोलनकारियों ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि तहसील के गांव को रायथल में मिलाया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। समिति के आह्वान पर सुबह से ही अध्यक्ष रामचरण मालव के नेतृत्व में व्यापारियों व वकीलों ने बाजार में घूम कर व्यापारियों से दुकानें बंद करने का अनुरोध किया। देखते ही देखते बाजार में सन्नाटा छा गया। इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने जुलूस निकालकर लोगों से आंदोलन जोड़ने का आह्वान किया। यहां पर दोपहर तक बाजार बंद रहने के बाद दुकानें खुलने शुरू हो गई, जिससे बंद का असर मिलाजुला रहा। बंद के दौरान पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा। उल्लेखनीय है कि तहसील के 38 राजस्व गांव को नवसृजित रायथल में मिलाने से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। इस बारे में प्रशासन भी मौन है।