बूंदी.हिण्डोली. बूंदी टनल के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सोमवार सुबह सीमेंट से भरे एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई, जिससे सड़क पर अफरातफरी मच गई ।जानकारी अनुसार एक ट्रेलर चालक सीमेंट के बैग लेकर कोटा से जयपुर की ओर जा रहा था। तभी बूंदी टनल के पास अचानक ट्रेलर के टायरों में आग लग गई। ट्रेलर में आग लगते ही चालक व परिचालक उतर कर नीचे आ गए। सड़क पर जल के ट्रेलर को देखकर वाहन चालक सटका गए एक तरफ का रास्ता अवरुद्ध कर दिया।बाद में टनल के कार्मिकों ने सदर पुलिस को सूचना दी, जिस पर सदर पुलिस मौके पर पहुंचे।वहां पर दमकल को बुलाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। करीब आधे घंटे बाद आग बुझने पर बंद रास्ता बाहल हुआ। सूत्रों ने बताया कि ट्रेलर में आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका।