13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेलर ने ट्रक को मारी टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग

राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर मंगलवार देर शाम डाबी अहिंसा सर्किल के पास एक ट्रेलर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में ट्रक व ट्रेलर में आग लगने से जलकर खाक हो गए।

2 min read
Google source verification
ट्रेलर ने ट्रक को मारी टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग

वाहनों में लगी आग

डाबी. राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर मंगलवार देर शाम डाबी अहिंसा सर्किल के पास एक ट्रेलर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में ट्रक व ट्रेलर में आग लगने से जलकर खाक हो गए।
जानकारी के अनुसार अहिंसा सर्किल के पास स्थित सेण्ड स्टोन के स्टॉक से एक ट्रक भरकर हाइवे पर आया। हाइवे पर चढकऱ घूमते समय पीछे से कोटा की ओर से आ रहे ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे ट्रेलर असन्तुलित ट्रक से जा टकराया। दुर्घटना में ट्रेलर के टायर फटने से आग लग गई। इस दौरान ट्रक के डीजल टेंक ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते ट्रक व ट्रेलर धूं धुं कर जलने लगे। गनीमत रही इस बीच ट्रक व ट्रेलर के चालक व खलासी बाहर निकलने में कामयाब रहे। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
सूचना पर डाबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ देर में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तक तक दोनों वाहन चल चुके थे।

विद्युत लाइन में चिंगारी से लगी आग
भण्डेड़ा. देई थाना क्षेत्र के बांसी के निकट से गुजर रही 11 केवी लाइन के विद्युत पोल पर उठी चिंगारी से खेत में आग लग गई। आग से पास ही खेत पर लगे नलकूप की केबल व पाइप जलने से नलकूप बोरवेल में गिर गया। वहीं से गुजर रही घरेलू कनेक्शन की एलटी लाइन की 200 मीटर केबल जलकर राख हुई है। आग बुझाने के लिए दमकल पहुंची, तब जाकर घटनास्थल पर आग पर काबू पाया जा सका है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को बांसी तालाब के निकट विद्युत लाइन से गुजर रही बांसी की 11 केवी विद्युत लाइन में ङ्क्षचगारी से नीचे गेहूं की नौलाइयों में आग लग गई। घटित घटना के समय आसपास कोई नही होने से हवा के वेग से आग काफी जगहों तक विकराल रूप में फैल गई। वहीं पास ही एक किसान सत्तार मोहम्मद के खेत पर लगा नलकूप तक आग पहुंच गई। आग से केबल सहित पाइप जलने के बाद नलकूप बोरिंग में गिर गया।
घटना की सूचना पर पहुंचे किसानों ने आग की लपटें देखकर बुझाने का जतन किया, पर आसपास कोई व्यवस्था नही होने से सूचना ग्राम पंचायत सरपंच को दी। बांसी सरपंच सत्यप्रकाश शर्मा ने दमकल बुलाई। तब आग को बुझाने का प्रयास किया गया। दो घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका।