16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृक्ष ही सुरक्षा कवच, इनसे ही धरती का पर्यावरण होगा संतुलित

कुंवारती कृषि उपज मंडी सचिव कार्यालय में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान के तहत मंडी सचिव ने पौधरोपण अभियान का आगाज किया।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jul 06, 2025

वृक्ष ही सुरक्षा कवच, इनसे ही धरती का पर्यावरण होगा संतुलित

रामगंजबालाजी कुवारती कृषि उपज मंडी सचिव कार्यालय के बाहर पौधारोपण करते हुए।

रामगंजबालाजी. कुंवारती कृषि उपज मंडी सचिव कार्यालय में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान के तहत मंडी सचिव ने पौधरोपण अभियान का आगाज किया। मंडी सचिव क्रांति कुमार मीणा ने बताया कि पत्रिका के अभियान के तहत मंडी परिसर में सड़क के डिवाइडरों के बीच व अन्य जगहों पर इस वर्ष लगभग 12 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ताकि मंडी में आने वाले लोगों को यहां छाया में बैठने में सुविधा हो। मंडी परिसर हरा भरा नजर आए। पहले दिन 21 पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम में भारतीय खाद्य निगम के गुणवत्ता निरीक्षक बाबूलाल कुशवाहा, दीपक गौतम, मुरलीधर राठौर, रमेश समदानी, विनोद कुमार, विक्रम, मुनीम संघ अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर,सचिव महावीर प्रजापत, कोषाध्यक्ष कौशल शर्मा,राजेंद्र सेन, शंभूलाल राव, ज्ञानचंद राठौर भगवान राठौर सहित अन्य कहीं लोग मौजूद रहे। कृषि उपज मंडी में पौधरोपण के बाद में उनकी सुरक्षा का जिम्मा मंडी कमेटी के द्वारा किया जाएगा। और इस सीजन में विभिन्न जगहों पर 12 सौ पौधे लगाए जाएंगे।

सुरक्षा का दिलाया संकल्प, बताए लाभ
पौधरोपण के दौरान मंडी सचिव क्रांति कुमार मीणा ने उपिस्थत कर्मचारियों व हमालों को सुरक्षा का संकल्प दिलाया तथा धूप निकलने के दौरान पौधों को पानी देने की जिम्मेदारी भी तय की। वहीं मंडी कर्मचारी मुरलीधर ने पर्यावरण में पेड़ों का महत्व बताया।

ढाई सौ से अधिक पौधे लगाएंगे
तालेड़ा.
राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा के निर्माणाधीन भवन के परिसर में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया गया। मिशन ठंडी छांव कोटा के प्रकृति व पर्यावरण प्रेमी जसविंदर सिंह के सौजन्य से ढाई सौ से अधिक पौधे कॉलेज को उपलब्ध करवाए गए। पौधरोपण कोटा थर्मल के सेवानिवृत उप मुय अभियन्ता बिगुल जैन, मिशन ठंडी छांव के जसविंदर सिंह तथा कॉलेज प्राचार्य बृज किशोर शर्मा ने की। जसविंदर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रकृति के सामीप्य में लाने, प्रकृति का संरक्षण करते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना आज के समय की मांग है।

इस अवसर पर संकाय सदस्य ड़ॉ. हनीफ़ खान, ड़ॉ. राजकुमार, विशाल जांगिड़, ड़ॉ. नेहा प्रधान, ड़ॉ. सुलक्षणा शर्मा, ड़ॉ. ऋतु वर्मा, सोनुकंवर, विशाल वर्मा तथा अमन सेन के अलावा सज्जन सिंह, रवि लोधा, विक्की कहार, रोहित, रवि सुमन, अमन गौतम, घनश्याम भील, देवकिशन गुर्जर, अभिषेक गुर्जर, प्रियांशु वर्मा, प्रिया कहार, सुनीता कहार, सुगना बैरवा, प्रिया बैरवा, वैशाली, मुस्कान सुमन, लक्ष्मी, मुस्कान, आदि ने पौधरोपण करके उनकी देखभाल की जिमेदारी ली।

कापरेन. राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत शहरवासियों,समाजसेवी महिलाओं ने अभियान से प्रेरित होकर शहर के दीनदयाल उपाध्याय पार्क परिसर में पौधरोपण किया और बड़े होने तक उनकी सुरक्षा और देखरेख का संकल्प लिया। आशीष मेवाड़ा, कृषि पर्यवेक्षक लाल चंद मीणा, नरोत्तम शर्मा आदि ने बताया कि राजस्थान पत्रिका द्वारा आमजन में पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत अटल सरोवर में पौध रोपण किया गया। इसके लिए पालिका प्रशासन से पौधे की मांग की जाने पर पालिका द्वारा करीब छह सौ पौधे उपलब्ध करवाए गए। महिलाओं ने शीशम, नीम आदि छायादार पौधे सहित फूलों के पौधे लगाए। बाद में सभी ने लागये गए पौधों की सुरक्षा करने और देखरेख करने का संकल्प लिया। पौधरोपण के दौरान पप्पू लाल गुर्जर, मोहनी बाई, कमला बाई, राजेश कुमारी, राधा बाई, सन्तोष, मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।