नैनवां. भारतीय सेना में 27 साल देश की सेवा करने के बाद हवलदार के पद से सेवानिवृत हुए उपखण्ड के बामनगांव निवासी सैनिक छीतर लाल योगी के स्वागत में गांव के युवकों ने नैनवां से बामनगांव तक भारत माता के जयकारों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। 31 अगस्त को सेना से सेवानिवृत होकर शनिवार को नैनवां पहुंचे तो गांव के युवाओं ने तिरंगा यात्रा के साथ सैनिक को नैनवा से बाइक रैली के रूप में गांव तक ले गए। तिरंगा यात्रा का नैनवा में दुकानदारों ने व रास्ते में पड़ने वाले रजलावता, बम्बूली के ग्रामीणों ने स्वागत किया। तिरंगा यात्रा में बामन गांव के उप सरपंच दिनेश गुर्जर, सूरजमल भाटी, सत्यनारायण भाटी, राजेश गोस्वामी, विष्णु शर्मा, महेश गुर्जर सहित गांव के युवाओं ने भाग लिया।