रामगंजबालाजी. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर रामगंज बालाजी तेल फैक्ट्री के निकट शनिवार दोपहर को मंडी से गेहूं बेचकर गांव जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से चल रहे ट्रोले ने टक्कर मार देने के बाद 2 जने घायल हो गए। सदर थाना पुलिस ने बताया कि नोताडा भोपत गांव निवासी लोकेश कुशवाह ,कालूलाल कुशवाह, महावीर कुशवाह कुंवारती कृषि उपज मंडी से गेहूं बेचने के बाद में तालेड़ा की ओर अपने गांव जा रहे थे। पीछे से आ रहे ट्रोले ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। ऐसे में ट्रैक्टर ट्रॉली दोनों पलटने के बाद में ट्रैक्टर के नीचे लोकेश कुशवाह व ट्रॉली के नीचे कालूलाल कुशवाह दब जाने के बाद उन्हें बाहर निकाला गया, वहीं महावीर के उछलकर दूर गड्ढे में गिर गया, जिन्हें तालेड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार जारी है।दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे की क्रेन की मदद से हटवाया। उसके बाद में यातायात सुचारू हुआ।
डेढ़ घंटे तक एक तरफ आ रहा यातायात
रामगंजबालाजी तेल फैक्ट्री से मांगली नदी के निकट तक दोनों वाहनों की भिड़ंत के बाद में पुलिस ने एकतरफा यातायात करके वाहनों को निकालना शुरू किया।ऐसे में डेढ़ घंटे बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के बाद में यातायात सुचारू हुआ।