scriptबीस करोड़ का भवन तैयार, बच्चे व अभिभावक कर रहे मान्यता का इंतजार | Patrika News
बूंदी

बीस करोड़ का भवन तैयार, बच्चे व अभिभावक कर रहे मान्यता का इंतजार

केन्द्रीय विद्यालय में कई प्रयासों के बाद भी कक्षा 11 के लिए मान्यता नहीं मिल पाने से बच्चों सहित अभिभावक व शिक्षक असमंजस में है

बूंदीMay 22, 2025 / 05:29 pm

पंकज जोशी

बीस करोड़ का भवन तैयार, बच्चे व अभिभावक कर रहे मान्यता का इंतजार

बूंदी. केन्द्रीय विद्यालय का नवनिर्मित भवन।

बूंदी. केन्द्रीय विद्यालय में कई प्रयासों के बाद भी कक्षा 11 के लिए मान्यता नहीं मिल पाने से बच्चों सहित अभिभावक व शिक्षक असमंजस में है, हालाकि स्कूल प्रशासन उन्हें कुछ दिन इंतजार करने का कह रहा है और सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद बंधा रहा है।
जानकारी अनुसार करीब बीस करोड़ की लागत से गांधीग्राम के पास केन्द्रीय विद्यालय का नया भवन बन कर तैयार है। इस भवन का निर्माण भी इसी आशा के साथ किया गया था कि सत्र 2025-26 में यहां कक्षा 11 व आगामी सत्र में कक्षा 12 की कक्षाएं शुरू की जा सके, लेकिन कक्षा दस का परिणाम आए काफी समय हो गया है, लेकिन अब तक कक्षा 11 के लिए किसी भी संकाय के लिए मान्यता जारी नहीं की गई है। जबकि कक्षा दस के परिणाम में 97 प्रतिशत अंक लाकर इशिता गौतम ने जिले में टॉप किया है।
अंतिम तिथी नजदीक
कक्षा दस का परिणाम आए कई दिन हो चुके है। ऐसे में केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 11 के लिए प्रवेश इन दिनों जारी है, जिसकी अंतिम तिथी 27 मई है। वहीं अभिभावकों इस पशोपेश में है कि यहां मान्यता नहीं मिली और अन्य विद्यालयों में सीट भर गई तो प्रवेश मिलने में ही संकट हो जाएगा। ऐसे में कुछ अभिभावकों ने देवली, कोटा व जयपुर के केन्द्रीय विद्यालयों में प्रवेश आवेदन तक जमा करवा दिया है।
लोकसभा अध्यक्ष को करवाया अवगत
तिरंगा रैली में शामिल होने आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अभिभावकों ज्ञापन सौंप मान्यता नहीं मिलने के बारे में बताया। लोगों ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय बूंदी वर्तमान में कक्षा 10 तक संचालित है। इसका उच्च माध्यमिक स्तर तक कमोन्नत होना प्रस्तावित है, लेकिन वर्तमान भवन छोटा होने से इसे अभी तक भी कमोन्नत नहीं किया जा सका था। केन्द्रीय विद्यालय के लिए नए भवन के विद्युत कनेक्शन की सारी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद आज तक भी विद्युत निगम बूंदी द्वारा विद्यालय का विद्युत कनेक्शन नहीं किया गया है। नए भवन के ठेकेदार ने अभी तक भवन को केन्द्रीय विद्यालय बूंदी को संभलाया नहीं है। भवन के अभाव में केन्द्रीय विद्यालय बूंदी को अभी तक सत्र 2025-26 में कक्षा 11 (विज्ञान संकाय) के संचालन की न तो केन्द्रीय विद्यालय संघठन द्वारा स्वीकृति मिली और न ही सीबीएसई द्वारा मान्यता मिली है।
केन्द्रीय विद्यालय का नया भवन लगभग बन कर तैयार है। कक्षा 11 के लिए विज्ञान वर्ग की मान्यता शीघ्र मिलने की संभावना है। इसके लिए केन्द्रीय विद्यालय संगठन को प्रस्ताव भी भेजा गया है। अभी अभिभावकों को टीसी नहीं लेने के लिए समझाया गया है।
पुष्पेन्द्र सिंह, प्रिंसिपल, केन्द्रीय विद्यालय बूंदी

Hindi News / Bundi / बीस करोड़ का भवन तैयार, बच्चे व अभिभावक कर रहे मान्यता का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो